यह पांच साल पुराना वीडियो है। प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार में बहादुर शाह ज़फर को श्रद्धांजली दी थी। यह तब का वीडियो है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वे औरंगज़ेब के बेटे की मज़ार पर फूल चढ़ा रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है, “ओ तेरी की औरंगजेब के बेटे की मजार पर फूल चढ़ाता हुआ पठान का बच्चा।“
Read Also: यह वीडियो शिवलिंग पर टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर “रतन लाल” के गिरफ्तारी का नहीं; जानिए सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने के बाद हमने उपर की ओर इसमें रिपब्लिक वर्ल्ड चैनल का चिन्ह देखा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 7 सितंबर 2017 को रिपल्बिक वर्ल्ड के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के यांगून में बहादुर शाह जफर की समाधि पर श्रद्धांजलि दी।
आगे बढ़ते हुये हमें एन.डी.टी.वी के वेबसाइट पर यह जानकारी मिली कि 5 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर म्यांमार गये थे। वहाँ वे मुगल राजा बहादुर शाह जफर की मज़ार पर उन्हें श्रद्धांजली देने गये थे। इसके अलावा वे 2,500 साल पुराने श्वेदागोन शिवालय गये थे व उन्होंने यांगून में कालीबाड़ी मंदिर की पूजा भी की थी।
प्रधानमंत्री ने उनके ट्वीटर हैंडल पर बहादुर शाह जफर के मज़ार की तस्वीर भी ट्वीट की थी। वे 7 सितंबर 2017 को उस मज़ार पर गये थे।
Read Also: मध्य प्रदेश में दलितों के साथ मारपीट की घटना को राजस्थान का बताया जा रहा है; जानिए सच
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो 2017 में प्रधानमंत्री मोदी के म्यांमार दौरे का है। उस दौरान उन्होंने बहादुर शाह ज़फर को श्रद्धांजली दी थी।

Title:क्या प्रधानमंत्री मोदी औरंगज़ेब के बेटे की मज़ार पर फूल चढ़ाए? जानिये वीडियो का सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
