यह वीडियो 2023 का है जिसमें पीएम मोदी भगवान गणेश की मूर्ति स्वीकारते भी हैं और तस्वीर भी खिंचवाते हैं।
देश के पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी मंच पर होते हैं। जहां उनको कुछ लोगों के बीच में एक शख्स भगवान गणेश की मूर्ति भेंट करता है तो वो उस मूर्ति को स्वीकार नहीं करते हैं, इस दौरान उनके साथ खड़े व्यक्ति मूर्ति वाले शख्स को पीछे हटा देते हैं। वहीं यूज़र्स इस वीडियो को सच मानते हुए तमाम सोशल मंचो पर इस कैप्शन के साथ साझा कर रहे हैं…
कल्पना कीजिए मोदी जी की जगह अगर राहुल गांधी जी ने भगवान गणेश को लेने से मना कर दिया होता, तो आज सारा मीडिया और भाजपाइयों का झुंड अपनी चूड़ियां तोड़ रहा होता।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें 3 मई 2023 की तारीख़ में एएनआई के एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें मिली। जो वायरल वीडियो वाली तस्वीर थीं।
तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे लिखा हुआ था।
फिर खोज के दौरान हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस सभा का पूरा वीडियो मिला, जिसे 3 मई 2023 को अपलोड किया गया था। यहां पर वीडियो में हमने वायरल वीडियो वाले हिस्से को 2 मिनट 5 सेकंड पर देखा। जिसमें पीएम मोदी को स्टेज पर खड़े लोग भेंट प्रदान कर रहे थें। फिर उन्हें एक मुकुट पहना कर अंगवस्त्र और शॉल भी पहनाई जाती है। इसी बीच वायरल वीडियो वाला शख्स भगवान गणेश की मूर्ति लेकर पीएम मोदी के पास आता है, जिसे पीएम मोदी कुछ कहते हुए पीछे हटने को कहते हैं। इसके बाद उनको एक माला पहनाई जाती है, और इसके बाद वही शख्स पीएम मोदी को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट करता है। पीएम मोदी गणेश की मूर्ति को पकड़ते हैं और साथ ही तस्वीर भी खिंचवाते हैं।
अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो बीच का विश्लेषण किया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति को लेने से इनकार नहीं किया था।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि पीएम मोदी ने भगवान गणेश की मूर्ति को लेने से इनकार नहीं किया था। उनके एक पुराने वीडियो में से एक हिस्से को गलत दावे से फैलाया गया है।
Title:भगवान गणेश की मूर्ति को पीएम मोदी ने नहीं ठुकराया , अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…