Altered

प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति मुर्मू के रंग पर टिप्पणी करने व उनकी तुलना अफ्रीकी लोगों से करने का झूठा वीडियो वायरल…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रंग पर टिप्पणी और उनकी तुलना अफ्रीकियों से करने वाला पीएम मोदी का वायरल वीडियो एडिटेड और फर्जी है।

अभी हाल ही में सैम पित्रोदा ने अपने दिए गए एक इंटरव्यू में विवादित टिप्‍पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं। जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे, उत्तर के लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारत के लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं। इसके बावजूद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम सभी भाई-बहन हैं। सैम पित्रोदा के इस बयान पर काफी विवाद हुआ। जिस पर बीजेपी के नेताओं ने अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दी। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए अब सोशल मंचों पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें पीएम मोदी कथित तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काले रंग पर टिप्पणी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पीएम को यह कहते सुना जा सकता है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है ये सब अफ्रीका के हैं। द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए। 

वहीं यूज़र्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए ऐसी टिप्पणी की है। हमें यह वीडियो ट्विटर पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया हुआ मिला।

हिंदुस्तान में जिन लोगों का रंग काला है वह 4 जून से पहले पहले अपना रंग गोरा कर ले, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने जितने भी लोग  हिंदुस्तान में काले हैं उन्हें अफ्रीकन बताया है। नरेंद्र मोदी ने तो हमारे देश की राष्ट्रपति जी के लिए भी बोला है।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

फेसबुक पर हमने यहीं वीडियो इसी समान कैप्शन के साथ पोस्ट किया हुआ देखा। जिसे सच मानते हुए फैलाया जा रहा है।

आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से तस्वीर लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 8 मई 2024 में वायरल वीडियो का मूल वर्जन अपलोडेड मिला। वीडियो के कैप्शन के अनुसार यह वीडियो पीएम मोदी की जनसभा को संबोधित करने का था, जिसका आयोजन तेलंगाना के वारंगल में हुआ था। इसी वीडियो में हम 43 मिनट 50 सेकंड से लेकर 45 मिनट 30 सेकंड के टाइमलाइन वाले हिस्से को देख सकते हैं, जिनसे पता चलता है कि पीएम मोदी ने असल में सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया था। पीएम मोदी कहते हैं कि आज मुझे पता चला कि अमेरिका में शहजादे (राहुल गांधी) के अंकल (सैम पित्रोदा) रहते है, ये शहजादे के अंकल उनके फिलॉस्फर और गाइड हैं, और जैसे क्रिकेट में आजकल थर्ड अंपायर होता है.. कोई कंफ्यूजन हो तो थर्ड अंपायर से पूछते हैं, वैसे ही शहजादे को कंफ्यूजन है तो सलाह लेते हैं। इसके बाद पीएम मोदी आगे कहते हैं, यह शहजादे के फिलॉस्फर और गाइड अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है। उसने कहा है कि जिनका चमड़ी का रंग काला होता है ये सब अफ्रीका के हैं। मतलब आप सब को, मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी। तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी का रंग देखकर उन्होंने मान लिया कि द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए। ये तो मुझे आज पहली बार पता चला दिमाग कहां काम रहा है इनका।

आर्काइव

यहां पर इस बात कि पुष्टि हुई कि, पीएम मोदी के इसी असली वीडियो में से इतने टाइमलाइन वाले हिस्से से अधूरे भाषण को एडिट कर शेयर किया गया है। 

इसके बाद हमें पीएम मोदी के इस भाषण से जुड़ी एनडीटीवी की एक रिपोर्ट 8 मई 2024 में प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो से संबंधित बयान का जिक्र किया गया था। शीर्षक में लिखा था अमेरिका में शहजादे के अंकल…पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के ‘काली चमड़ी’ वाले बयान से राहुल को घेरा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीएम मोदी तेलंगाना के वारंगल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थें , जहां पर पीएम ने सैम पित्रोदा की तरफ से भारतीयों के खिलाफ विवादित नस्लीय टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि शहजादे के अंकल अमेरिका में हैं और शहजादे के अंकल ने बड़ा रहस्य खोला। अंकल ने कहा कि काली चमड़ी वाले अफ्रीकी है। चमड़ी के रंग के आधार पर देशावासियों का अपमान किया है, चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा। इन्होंने काली चमड़ी के आधार पर गाली दी। 

आर्काइव

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो के बीच विश्लेषण किया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर से राष्ट्रपति मुर्मू पर उनके काले रंग को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे थें और न ही उनकी तुलना अफ्रीकन लोगों से कर रहे थें। उनके मूल भाषण के वीडियो से आधे अधूरे हिस्से को निकाल कर एडिट कर के शेयर किया गया है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच पश्चात हमने वायरल वीडियो को गलत पाया है। असल में पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के भारतीयों के खिलाफ विवादित नस्लीय टिप्पणी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी को घेरा था। उनके इसी बयान वाले हिस्से को अधूरे तौर पर एडिट कर के झूठे दावे से शेयर किया गया है। जिससे यह लग रहा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के काले रंग पर टिप्पणी करते हुए उनकी तुलना अफ्रीकन लोगों से की है। 

Title:प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति मुर्मू के रंग पर टिप्पणी करने व उनकी तुलना अफ्रीकी लोगों से करने का झूठा वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago