Political

पीएम मोदी के हाथ में सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर एडिटेड है।

मूल तस्वीर में पीएम मोदी को विभिन्न भारतीय सोने के सिक्कों का सैंपल दिखाया गया है, ना कि सिद्धू मोसे वाला की तस्वीर।

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर के साथ फोटो फ्रेम पकड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में हम प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में सिद्धू मूसे वाला के फोटो फ्रेम में लिखा है कि ‘किंग ऑफ़ पंजाबी इंडस्ट्री-सिद्धू मूसे वाला’। 

इस तस्वीर को फैक्ट क्रेसेंडो के WhatsApp फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर सच्चाई जानने के लिए भेजा गया।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें 05 नवंबर 2015 को भारत के प्रधान मंत्री की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की गई मूल तस्वीर मिली। तस्वीर में भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली और निर्मला सीतारमण को पीएम मोदी के साथ दिखाया गया है।

05 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में, सरकार ने सोने से संबंधित कई योजनाएं शुरू कीं। मोदी ने उसी दिन उस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था कि, “गौरव का क्षण…अशोक चक्र वाले भारतीय सोने के सिक्कों की लॉन्चिंग”।

इस कार्यक्रम का लाइव फुटेज नरेन्द्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “पीएम मोदी सोने से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत के कार्यक्रम में।” इसे 5 नवंबर 2015 में लाइव स्ट्रीम किया गया था।

नीचे आप मूल तस्वीर और एडिटेड तस्वीर की बीच की तुलना देख सकते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। मूल तस्वीर में पीएम मोदी को विभिन्न भारतीय सोने के सिक्कों का सैंपल दिखाया गया है, ना कि सिद्धू मोसे वाला की तस्वीर। सोने से जुड़ी कई योजनाओं को लॉन्च करने का यह आयोजन 05 नवंबर 2015 को नई दिल्ली में हुआ था, जबकि सिद्धू मूस वाला की 2022 में मृत्यु हो गई थी।

Title:पीएम मोदी के हाथ में सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर एडिटेड है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

18 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

3 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago