Political

क्या इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी गरबा कर रहे है? जानिये इस वीडियो का सच…

इसमें दिख रहे शख्स प्रधानमंत्री मोदी जैसे दिखने वाले व्यापारी विकास महंते है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दिखने वाले शख्स को गरबा करते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि ये शख्स प्रधानमंत्री मोदी ही है। जो नवरात्री में गरबा कर रहे है। इस पोस्ट को यूज़र्स पी.एम मोदी की तारीफ करते हुये शेयर कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “मोदी जी गरबा करते हुए। धर्म और संस्कार के प्रति समर्पित देश का प्रधान सेवक को शत शत नमन।“ 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। वहाँ हमें ऐसा कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिला जो इस बात की जानकारी दे रहा हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरबा किया हो। आगे बढ़ते हुये हमने और कीवर्ड सर्च किया। हमें एक ट्वीटर पोस्ट मिला जिसमें यही वीडियो प्रसारित किया हुआ है। उस पर किये गये कमेंट्स में हमें एक यूज़र का कमेंट मिला, उसमें उसने बताया है कि इस वीडियो में दिख रहे शख्स प्रधानमंत्री जैसे दिखने वाले शख्स विकास महंते है। आप इस कमेंट को नीचे देख सकते है। 

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने विकास महंते को लेकर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें उनका इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। उसको खंगालने पर हमें वहाँ 7 नवंबर को प्रसारित एक वीडियो जिसमें वायरल वीडियो जैसी तस्वीर देखने को मिली। उसमें लिखा था “Chief Guest at London Diwali Mela” इसे आप नीचे देख सकते है।

यह वीडियो हमें विकास महंते के फेसबुक पेज पर भी शेयर किया हुआ मिला।

https://www.facebook.com/reel/307170052162326

इसके बाद हमें 4 नवंबर को एक यूज़र द्वारा इंग्लैंड के हैरो में हुए इस दिवाली मेले का पोस्टर शेयर किया हुआ मिला। उसमें भी मोदी जैसे देख रहे विकास महंत की तस्वीर छपी है। उसपर भी इस शख्स का नाम विकास महंते लिखा हुआ है।

आगे बढ़ते हुये हमें रंजना पटेल नामक एक यूज़र द्वारा 5 नवंबर को इस दिवाली मेले की तस्वीर पोस्ट की हुई मिली। उसमें एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वायरल वीडियो में हो रहे गरबा को दिखाया जा रहा है। आप नीचे देख सकते है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह हैरो में हुए दिवाली मेले का वीडियो है। 

इससे हम कह सकते है कि वीडियो में दिख रहा शख्स प्रधानमंत्री मोदी नहीं विकास महंते है।

विकास महंते कौन है?

विकास महंते मुंबई में रहने वाले एक व्यापारी और कुछ समय पहले अभिनेता बने है। वे बिलकुल नरेंद्र मोदी जैसे दिखते है इसलिये उन्हें पीएम मोदी का हमशक्ल माना जाता है। उन्होंने गुजरात चुनाव में प्रचार किया है और 2014 में बीजेपी के लिये मुंबई और अमृतसर में भी प्रचार किया था। उन्होंने कुछ हिंदी और मराठी टीवी शो में भी काम किया है। उन्होंने फराह खान की 2014 की कॉमेडी ड्रामा हैप्पी न्यू ईयर में एक कैमियो भूमिका निभाई, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। उनकी 2017 की फिल्म उद्यम में मोदी काका का गांव में मुख्य भूमिका शामिल है।

गेट्टी इमेजेज के वेबसाइट पर प्रकाशित विकास महंते की तस्वीर को आप देख नीचे देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स प्रधानमंत्री मोदी नहीं है। ये उनके जैसे दिखने वाले विकास महंते है। 

Title:क्या इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी गरबा कर रहे है? जानिये इस वीडियो का सच…

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

11 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

18 hours ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

18 hours ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago