
अयोध्या में संपन्न हुये राम मंदिर भूमि पूजन के चलते सोशल मंचों पर कई गलत व भ्रामक खबरें फैलायीं जा रहीं हैं, पूर्व में भी इस सम्बन्ध से जुड़ी फेक खबरों की जाँच फैक्ट क्रेसेंडो की टीम ने की हैं। भूमि पूजन के संदर्भ में एक और तस्वीर वाईरल हो रही है, उस तस्वीर में आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नज़र आ रहे हैं, इस तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के पैरों में चप्पल नज़र आएगी और इसी के संबद्ध में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चप्पल पहनकर राम मंदिर का भूमि पूजन किया है।
तस्वीर के साथ वाईरल हो रहे शिर्षक में लिखा है, ”चप्पल पहनकर भूमि पूजन, आखिर कितनी धज्जियां उड़ाओगे हिंदू धर्म की!”
इस पोस्ट को सोशल मंचों पर काफी साझा किया गया हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
राम मंदिर के भूमि पूजन का सीधा प्रसारण कई राष्ट्रीय समाचार चैनलों व प्रधानमंत्री दफ्तर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारित किया गया था। उपरोक्त दावे के सम्बन्ध में हमने सबसे पहले पी.एम.ओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भूमि पूजन के कार्यक्रम के वीडियो को गौर से देखा जिससे हमें पता चला कि प्रधानमंत्री ने पारिजातक के पौधे के वृक्षारोपण के समय चप्पल पहन रखी थीं। वीडियो से हमें यह भी पता चला की वाईरल हो रहीं तस्वीर पारिजातक के वृक्षारोपण के समय की है जो की पूजा से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा वृक्ष लगाने का एक पूर्व नियोजित कार्यक्रम था। आप अगर भूमि पूजन के समय की वीडियो क्लिप देखेंगे तो अपको नज़र आएगा की भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौरंग पर विराजित थे ना की खड़े हुए थे।
- पहले तस्वीर के समूह में आपको वाईरल हो रहीं तस्वीर के जैसी ही दिखने वाली तस्वीरें देखेगीं, ये तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी के पारिजातक के पौधे लगाते हुये वक्त की हैं। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी ने चप्पल पहन रखीं हैं। इस प्रसंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्य पंडाल में गये थें जहाँ पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया था।
- दूसरीं तस्वीरों के समूह में आपको प्रधानमंत्री मोदी नीचे बैठे हुए नज़र आएंगे, क्योंकि तब वे मुख्य पंडाल में राम मंदिर का भूमि पूजन कर रहें थें। नीचे की तस्वीरों को गौर से देखने पर आपको लाल रंग का आयाताकार नजर आएगा जिसके ज़रिये हमने आपको उनके सफेद रंग के मोजे दिखाने की कोशिश की है जिससे यह साबित हो जाता है कि उनके पैरों में चप्पल नहीं थी।
हमने पी.एम.ओ इंडिया के यूट्यूब चैनल से कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की क्लिप नीचे पोस्ट की है ताकि आपको आसानी से वाईरल हो रहें दावे की सच्चाई पता चल जाये।
1.पहले वीडियो क्लिप में आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम लला विराजमान के दर्शन के बाद जो उन्होंने पारिजात का पौधा लगाया है उसका प्रसंग नज़र आएगा।
2. दूसरे वीडियो क्लिप में मुख्य पंडाल में जाकर प्रधानमंत्री मोदी चप्पल उतारते हुए नज़र आएंगे।
3. तीसरे वीडियो क्लिप में मुख्य पंडाल में प्रधानमंत्री मोदी आपको भूमि पूजन करते हुए नज़र आएंगे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने चप्पल पहनकर राम मंदिर का भूमि पूजन नहीं किया था। उन्होंने पारिजातक के वृक्ष लगाते समय चप्पल पहन रखीं थीं ना की भूमि पूजन के वक़्त।

Title:क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चप्पल पहनकर किया था राम मंदिर का भूमि पूजन?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
