७ अप्रैल २०१९ को संजय यादव नामक एक फेसबुक यूजर ने आज तक द्वारा प्रसारित न्यूज़ बुलेटिन का स्क्रीनशॉट लेकर एक तस्वीर पोस्ट की है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पूरे करूंगा ओ तो पीछे से नेहरू जी जबरदस्ती बोलवा रहे थे” | आज तक द्वारा प्रसारित बुलेटिन में लिखा गया है कि भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पुरे करूँगा” इसके नीचे लिखा गया है कि उपरोक्त वक्तव्य प्रधान मंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रैली में किया था | इस तस्वीर को काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है | फेसबुक पर ढूँढने पर हमने पाया कि यह पोस्ट काफ़ी चर्चा में है | स्क्रीनशॉट में हम देख सकते है कि यह आज तक टीवी चैनल द्वारा दोपहर १ बजके ११ मिनट पर प्रसारित किया गया बुलेटिन है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस पोस्ट को २११ प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी |
देश में आम चुनाव चल रहे है | जिस वजह से इस तरह की पोस्ट काफी वायरल की जा रही है | आजकल ऐसे काफ़ी पोस्ट दिख जाते है जहा बुलेटिन के स्क्रीनशॉट के साथ छेड़छाड़ की जाती है | चूँकि यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कहे गए वक्तव्य का दावा करता है, इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने यह जानने से की- क्या अमरोहा, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की ऐसी कोई रैली हुई भी था? परिणाम से हमें पता चलता है कि ५ अप्रैल २०१९ को नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा गए थे | इस रैली की तस्वीरें हमें न्यूज़ 18 के वेबसाइट पर मिली |
इसके पश्चात हमने आज तक द्वारा प्रसारित बुलेटिन को यू-ट्यूब पर ढूँढने की कोशिश की | हमें ५ अप्रैल २०१९ को आज तक के अकाउंट द्वारा प्रसारित बुलेटिन यू-ट्यूब पर मिली | यह विडियो २ मिनट २५ सेकंड की है | इस विडियो के शुरुआत में ही हम समाचार के एंकर को बोलते हुए सुन सकते है कि अमरोहा के रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पुरे करूँगा” | इस वाक्य को हम स्क्रीन पर भी लिखा हुआ देख सकते है | लेकिन ३१ वे सेकंड पर इस विडियो में हम प्रधानमंत्री को साफ़ साफ़ कहते हुए सुन सकते है कि “मैंने कभी दावा नहीं किया कि सारे काम पुरे हो गए है, लेकिन इतना ज़रूर है की मैंने इमानदारी से दिन रात एक करके आपके जीवन को आसान बनाने, देश के विकास के लिए हर पल दौड़ता रहा हूँ, काम करता रहा |” इस विडियो को आप नीचे देख सकते है |
इसके पश्चात हमने इस रैली की ओरिजिनल विडियो को यू-ट्यूब पर ढूँढा | हमें ५ अप्रैल २०१९ को नरेन्द्र मोदी के अधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर यह विडियो मिला | इस विडियो को लाइव स्ट्रीम भी किया गया था | यह विडियो ३० मिनट ४७ सेकंड का है | इस विडियो में २७ मिनट ५३ सेकंड पर हम पीएम मोदी को नीचे दिए गए वाक्य कहते हुए सुन सकते है |
पुरे विडियो को आप नीचे देख सकते है | इस विडियो में आज तक द्वारा उल्लेखित वाक्य कि, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पुरे करूँगा” कहीं भी सुनने को नहीं मिलता है |
इसके बाद हमें ६ अप्रैल २०१९ को भाजपा गुजरात के अधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक विडियो मिला | विडियो में आज तक द्वारा प्रसारित खबर के वाक्य व प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए असल वाक्यों को एक विडियो में तुलना करके दिखाया गया है | एक तरफ चैनल पर दिखाये गये शब्दों को देखा जा सकता है और दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई बाते दिखाया गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | आज तक चैनल द्वारा प्रसारित खबर गलत है क्योंकि अमरोहा की रैली में नरेन्द्र मोदी ने “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पुरे करूँगा” ऐसा कोई वाक्य नहीं कहा है | बल्कि यह कहा है की, “मैंने कभी दावा नहीं किया कि सारे काम पुरे हो गए है | इस खबर को आज तक चैनल ने गलत तरीके से जनता के सामने पेश किया है |
Title:प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बोले –“ मैंने कभी नहीं कहा कि मैं सारे वादे पुरे करूँगा”, जानिए सच |
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …