Political

बहराइच हिंसा से पहले हुए बुलडोजर एक्शन का वीडियो, हिंसा के आरोपियों से जोड़कर वायरल….

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाल में हई हिंसा में एक युवक राम गोपाल मिश्र की मौत हो गई थी। इसके बाद कई भवनों पर अवैध अतिक्रमण का नोटिस चस्पा किया गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टूटे हुए घरों के मलबे दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बहराइच में युवक की हत्या के बाद राज्य सरकार ने बहराइच में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गोपाल को मारने वाले आंख खोलकर देख लें…ये है बाबा का न्याय.बहराईच गाजा बन गया,जिस दिशा से पत्थर आएगा बुलडोजर उसी दिशा में चलेगा,जिसने गोपाल की हत्या की और पत्थरबाजी की उनके सारे घर जमींदोज हो गए विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला छोटू वर्मा

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉर्ट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एबीपी न्यूज यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 26 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

चैनल के कैप्शन में लिखा है , ‘वजीरगंज बाजार जिला बहराइच।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीड़ियो की खबर हमें NDTV, ABPNews, News18Hindi  वेबसाइट पर प्रकाशित मिली।  खबरों के अनुसार 25 सितंबर को बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के सराय जगना गांव में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर के जरिये हटाया गया था।

 ये कार्रवाई 23 घरों पर हुई थी। ये कार्रवाई हाई कोर्ट के मई 2023 में दिए एक आदेश के आधार पर हुई थी।

वहीं दैनिक जागरण वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, कोर्ट के आदेश पर ग्राम पंचायत जगना वजीरगंज में 23 घरों व दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी।  यह ग्राम पंचायत फखरपुर थाना क्षेत्र में आती है।

जांच में आगे हमें बहराइच पुलिस की एक ट्विट मिली।  बहराइच पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के कमेंट में वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है। 

बहराइच भड़की हिंसा-

दरअसल 13 अक्टूबर को बहराइच के महाराजगंज में प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 1304 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, महाराजगंज में अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा गया था। इस पर हाईकोर्ट ने जवाब देने का समय 15 दिन कर दिया है।  

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, वायरल वीडियो है तो बहराइच का लेकिन इसका वहां हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है। ये सितंबर 2024 का वीडियो है जब हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण पर  प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था।

Title:बहराइच हिंसा से पहले हुए बुलडोजर एक्शन का वीडियो, हिंसा के आरोपियों से जोड़कर वायरल….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago