False

क्या एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है? जानिए सच |

यह चित्र हमने daily hunt और alumni.wiki की वेबसाइट से प्रतिनिधित्व हेतु लिया है । इस चित्र का निचे दिए लेख के साथ कोई सम्बन्ध नहीं है ।

३ मार्च २०१९ को दिलीप सिंह नामक एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट साझा की जो काफ़ी तेजी से साझा हो रही है | एनडीटीवी  मोदी के विरूद्ध क्यों बोलता है, वजह सामने आ गई। हैडलाइन ते तहत इस पोस्ट में एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय कि तस्वीर के साथ लिखा है कि एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है व बीवी राधिका रॉय का असली नाम राहिला है | नीचे मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा के फोटो के साथ लिखा है – “एनडीटीवी पर कार्यवाही “लोकतंत्र की हत्या” कैसे हो गयी, एनडीटीवी ने गलत किया है तो क्या जांच नहीं होनी चाहिए | मीडिया को गलत काम करने की छूट थोड़ी मिली हुई है : डॉ. सुभाष चंद्रा, ज़ी मीडिया”

ArchivePost

पोस्ट में किया गया यह दावा कि एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है व बीवी राधिका रॉय का असली नाम राहिला है, कुछ अटपटा लगता है तथा सत्य से परे लगता है | इसलिए हमने ये जानने कि कोशिश की, क्या वास्तव में प्रणय रॉय व उनकी पत्नी राधिका रॉय की पहचान परवेज़ रज़ा और राहिला है?

संशोधन कि शुरुआत हमने गूगल सर्च से की | प्रणय रॉय नाम सर्च करने पर हमे विकिपीडिया में उनके बारे में कुछ जानकारी मिली |

विकिपीडिया में दिए जानकारी के अनुसार जो शख्स पोस्ट कि फोटो में है, उनका पूरा नाम प्रणय जेम्स रॉय है | वह अपनी पत्नी राधिका रॉय के साथ नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) के सह-संस्थापक और कार्यकारी सह-अध्यक्ष हैं। यह भी लिखा है कि उनका जन्म कोलकाता में हुआ था और उनकी माताजी आयरिश थी व पिताजी बंगाली हिन्दू थे |

आर्काइव लिंक

इसी प्रकार से हमने प्रणय रॉय की पत्नी राधिका रॉय के नाम से सर्च किया | विकिपीडिया के अनुसार शादी से पहले उनका नाम राधिका सिंह था व वे भी कोलकाता में पैदा हुई थी | वह एक भारतीय पत्रकार हैं और नई दिल्ली टेलीविजन (एनडीटीवी) की सह-संस्थापक हैं।

आर्काइव लिंक

प्रणय रॉय के पहचान से जुडी अधिक पुख्ता जानकारी पाने के लिए ‘फैक्ट क्रेसेंडो’ने उनसे फ़ोन द्वारा वार्तालाप किया व उनसे उनके व उनकी पत्नी राधिका रॉय की पहचान प्रमाण के लिए अनुरोध किया | फ़ोन के पश्चात हमारा उनसे ई-मेल द्वारा सम्पर्क हुआ व उन्होंने हमे पहचान प्रमाण के रूप में उनकी व उनकी पत्नी की पासपोर्ट की फोटो भेजी |

प्रणय रॉय के पासपोर्ट के अनुसार उनका पूरा नाम प्रणय लाल रॉय है और उनका जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ | उनके माता-पिता का नाम जेन रॉय व प्रतिप लाल रॉय है |

प्रणय रॉय कि पत्नी के पासपोर्ट के अनुसार उनका पूरा नाम राधिका रॉय है और उनका जन्म कलकत्ता, पश्चिम बंगाल में हुआ | उनके माता-पिता का नाम कवाना दास व सूरज दास है |

प्रणय रॉय द्वारा हमे दिए गए तथ्य से हम इस बात की पुष्टि कर सकते है कि उनका नाम परवेज़ रज़ा नहीं है व उनकी पत्नी का नाम राहिला नहीं है |

निष्कर्ष : उपरोक्त पोस्ट में किये गए दावे के अनुसार प्रणय रॉय का नाम परवेज़ रज़ा व उनकी बीवी राधिका रॉय का नाम राहिला है | हमारे द्वारा तथ्यों कि जांच के पश्चात हम इस निष्कर्ष पर पहुचे है कि यह दावा गलत है | पासपोर्ट के मुताबिक प्रणय रॉय का पूरा नाम प्रणय लाल रॉय है, व उनकी पत्नी का नाम राधिका रॉय है |

Title:क्या एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय का असली नाम परवेज़ रजा है? जानिए सच |

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

4 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

4 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

10 hours ago

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

3 days ago