Categories: FalsePolitical

कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी को मतगणना अधिकारी बता व उनके वीडियो को बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

पिछले दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव हुए हैं, और इस दौरान इन चुनावों को लेकर सोशल मंचों पर कई खबरें गलत दावों के साथ वायरल होती चली आ रही है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसी कई खबरों का अनुसंधान कर उन खबरों की सच्चाई आप तक पहुँचाई है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनो इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में आप एक महिला को कुछ समाचार संस्थाओं को साक्षात्कार देते हुए देख सकते है। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला मतगणना अधिकारी है व वह बिहार में संपन्न हुये चुनावों की प्रक्रिया पर आपत्ती जता रही है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

“भाजपा की बिहार चुनावी जीत के हथकंडे, सुनिए इस मतगणना अधिकारी को Evm के अलावा कैसे जुगाड करती है।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रश्मि बौरासी है और वह कोई मतगणना अधिकारी नहीं है। वीडियो मध्य प्रदेश के सांवेर में चुनाव की मतगणना के दिन का है। इसका बिहार के चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।

जाँच की शुरूवात हमने इन-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की तो परिणाम में हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वायरल हो रहे इस वीडियो को प्रसारित किया हुआ था। यह पोस्ट 10 नवंबर को प्रकाशित किया हुआ है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

“इंदौर की साँवेर सीट में कांग्रेस ने लगाया मतगणना में धांधली का आरोप।”

आर्काइव लिंक

इस फेसबुक पोस्ट को द खबरदार न्यूज़ नामक एक फेसबुक पेज ने प्रकाशित किया है।

इसके पश्चात उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखकर हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से आगे की जाँच की तो हमें यही वीडियो इंडियन नैशनल कांग्रेस- मध्य प्रदेश के पेज पर 10 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। इस पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

इंदौर की साँवेर सीट का हाल। पहले लोकतंत्र की हत्या और अब मतगणना में धांधली..! मध्यप्रदेश में बीजेपी को इस तरह से जीत मिली है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इंडियन नैशनल कांग्रेस- मध्य प्रदेश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी इस वीडियो को प्रसारित किया है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया व ये पता लगाने की कोशिश की कि वीडियो में दिख रही महिला कौन है। कीवर्ड सर्च करने के बाद हमें यूट्यूब पर बंसल न्यूज़ नामक एक चैनल का एक वीडियो मिला, जिसके शीर्षक में लिखा है, “इंदौर: सांवेर उपचुनाव की मतगणना रुकी और शीर्षक के नीचे दिये गये विवरण में लिखा है, “इंदौर: सांवेर उपचुनाव की मतगणना रुकी कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचन्द गुड्डू की बेटियों ने किया हंगामा, प्रशासन पर लगाया आरोप अनाधिकृत व्यक्तियों के मतगणना कक्ष में घुसने का आरोप मतगणना प्रभावित करने का भी आरोप।“

 बंसल न्यूज़ एम.पी.सी.जी | आर्काइव लिंक

उपरोक्त वीडियो के साथ दि गयी जानकारी में लिखा है कि सांवेर में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की बेटियों ने मतगणना के वक्त हंगामा किया था। इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजित बौरासी से संपर्क किया तो हमें उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला उनकी बहन है और वह सरकार की तरफ से वहाँ नहीं गयी थी। उन्होंने कहा कि, 

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की मेरी छोटी बहन है जिसका नाम रश्मी बौरासी है। मध्य प्रदेश के साँवेर में हुए उपचुनाव के मतगणना के दिन का यह वीडियो है। मेरी बहन वहाँ पर उस दिन कांग्रेस पार्टी की एजेंट बनकर गयी थी, वह सरकार के तरफ से वहाँ नहीं गयी थी।“

इसके पश्चात अधिक जाँच करने पर हमें उपरोक्त खबर को प्रकाशित किये हुए कुछ समाचार लेख मिले। समाचार लेख में लिखा था कि,

 “सांवेर में मतगणना के दौरान कांग्रेस ने कई बार आपत्ती जताई जिसकी वजह से कई बार मतगणना की प्रक्रिया को रोका गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और पुलिस पर भी भा.ज.पा के दाबाव में काम करने का आरोप लगाया है। मतगणना कक्ष में पुलिस अधिकारियों के आने से कांग्रेस जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी, पुत्रियाँ रश्मि और रीना बौरासी ने भारी आपत्ति जताई। मतगणना के 14वें राउंड में आपत्ति के कारण वोटों की गिनती रोकनी पड़ी। इसके बाद मतगणना के 16वें चक्र में भी कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताने से मतों की गिनती का काम आधे घंटे रुका रहा। अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर और अजयदेव शर्मा ने मामले को शांत करवाकर मतगणना का काम आगे बढ़ाया।“

नईदुनिया | आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जिसमें आपको 0.51 मिनट से लेकर 1.18 मिनट तक वायरल हो रही वीडियो क्लिप देखने को मिलेगी।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वीडियो के साथ हो रहे उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रश्मि बौरासी है। वीडियो मध्य प्रदेश के सांवेर में चुनाव के मतगणना के दिन का है और वीडियो में दिख रही महिला कोई मतगणना अधिकारी नहीं है। इस वीडियो का बिहार के चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है। 

Title:कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की बेटी को मतगणना अधिकारी बता व उनके वीडियो को बिहार चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

असदुद्दीन ओवैसी की 2021 में यूपी पुलिस पर की गई टिप्पणी हाल के सांप्रदायिक और नफरती भाषण के दावे से वायरल…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…

16 hours ago

अलीगढ़ में दामाद संग भागी महिला की बेटी का यह इंटरव्यू नहीं,  स्क्रिप्टेड वीडियो गलत दावे से वायरल…

यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही  होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …

18 hours ago

शव के ऊपर बैठे बच्चे का ये वीडियो 2020 का है, इसका पहलगाम अटैक से कोई संबंध नहीं…

सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…

18 hours ago

क्या नाव में बैठकर मुसलमान बांग्लादेश से भारत आ रहे हैं? दावा फर्जी…

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …

18 hours ago

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

2 days ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

3 days ago