Political

प्रियंका गाँधी के विरोध प्रदर्शन में “मुस्लिम राष्ट्र” की मांग करने वाला पोस्टर एडिटेड है |

जहाँ एक और पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है व कुछ राज्यों में हिंसा की सूचना प्राप्त हो रहीं है, सोशल मंचो पर इन विरोधों को लेकर कई गलत खबरें फैलाई जा रहीं हैं, ऐसी ही एक तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी द्वारा इंडिया गेट पर सी.ए.ए और एन.आर.सी के विरोध के दौरान मुस्लिम राष्ट्र की मांग करता हुआ पोस्टर देखा गया है | पोस्टर के ऊपर लिखा गया है कि “कैब हटाओ, इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ |” 

पोस्ट की गई तस्वीर में, यह देखा जा सकता है कि जैकेट पहनी एक महिला “मुस्लिम राष्ट्र” लिखे हुये पोस्टर पकड़ी हुई है |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “प्रियंका गाँधी के पीछे देखे गये पोस्टर में लिखा गया है कि “कैब हटाओ, इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ” | इसका येही मतलब है कि कांग्रेस हमारे देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाने में इन लोगों का साथ दे रही है |

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

जाँच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें उपरोक्त तस्वीर नही मिली परंतु हमें इस विशिष्ट विरोध की कई और तस्वीरें मिलीं, UNI द्वारा प्रकशित तस्वीर में हम उस महिला को पोस्टर पकडे हुए देख सकते है परंतु पोस्टर पर लिखा गया है कि “लाठी-गोली नहीं, रोजगार-रोटी दो |”

जिससे हम निश्चित रूप से कह सकते है कि यह तस्वीर फोटोशोप के माध्यम से एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलायी गयी है |  

आर्काइव लिंक 

इसके अलावा ’द प्रिंट’ वेबसाइट पर एक तस्वीर में, यह देखा जा सकता है कि महिला के हाथ में “लाठी-गोली नहीं, रोजगार-रोटी दो |” लिखा हुआ पोस्टर था ना कि मुस्लिम राष्ट्र लिखा हुआ | इससे यह स्पष्ट है कि पोस्टर के ऊपर लिखे गये लेख को फोटोशोप के माध्यम से एडिट किया गया है |

आर्काइव लिंक 

इस प्रदर्शन की किसी भी तस्वीर में हम “मुस्लिम राष्ट्र” की मांग करते हुए पोस्टर नही देख पाए |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में प्रियंका गाँधी के पीछे बैठी हुई औरत “मुस्लिम राष्ट्र” लिखा हुआ पोस्टर लेकर नही बैठी है | मूल तस्वीर में दिखाया गया पोस्टर के लेख को फोटोशोप के माध्यम से एडिट कर जोड़ा गया है | मूल पोस्टर में  “लाठी-गोली नहीं, रोजगार-रोटी दो |” लिखा हुआ है |

Title:प्रियंका गाँधी के विरोध प्रदर्शन में “मुस्लिम राष्ट्र” की मांग करने वाला पोस्टर एडिटेड है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

10 seconds ago

बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी की पुरानी तस्वीर को भारत-पाक के हालिया तनाव से जोड़ा जा रहा है।

वायरल तस्वीर सितंबर 2016 में बीएसएफ द्वारा पकड़े गए लश्कर के आतंकी अब्दुल कयूम की…

3 hours ago

सियालकोट पर भारत द्वारा किये गए हमले का नहीं है ये वीडियो, दावा फर्जी…

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर भारत की तरफ से…

3 hours ago

रोते लोगों का वायरल वीडियो 6 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन मौजूद  है, वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंध नहीं…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

1 day ago

जॉर्जिया में लगी आग का वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल…

इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…

1 day ago

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में ‘पाकिस्तानी  पायलट की मौत’ का वीडियो पुराना, दावा फर्जी…

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…

2 days ago