वायरल वीडियो को एडिट कर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में ‘केजरीवाल’ का समर्थन करने वाला नारा जोड़ा गया है। मूल वीडियो में ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाये गये थे।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं की रैलियों और भाषणों के दौर चरम पर है। सोशल मीडिया पर इनसे संबंधित कई फर्जी दावे फैलाये जा रहे है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के वीडियो को काफी तेजी से फ़ैल रहा है।
इस वीडियो के माध्यम से यूजर्स का दावा है कि सूरत में पीएम के रोड शो में ‘केजरीवाल’ के समर्थन में नारें लगाये गये थे। इस वीडियो में रोड शो में मौजूद समर्थकों को दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘अरविन्द केजरीवाल’ के समर्थन में नारे लगाते हुए सुना जा सकता है।
आम आदमी पार्टी देहरादून नामक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लगे केजरीवाल-केजरीवाल के नारे ओ भाई साहब… यह है #गुजरात के सूरत में मोदी के रोड शो का सबसे शानदार वीडियो।”
आप के नेता निखिल सवानी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया था। उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये गुजरात के इतिहास में पहली बार हो रहा है। मोदी जी के रोड शो में केजरीवाल केजरीवाल के नारे लग रहे है। परिवर्तन आवे छे।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें कई ट्विटर और फेसबुक पोस्ट मिले जहाँ इस वीडियो को देखा जा सकता है।
इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के सूरत के रोडशो को देखा जा सकता है। इन ध्यान से सुनने पर हमें वीडियो में ‘केजरीवाल-केजरीवाल’ की जगह ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुनाई दिये। इसके साथ में लिखा है कि पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में रोड शो निकाला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर 2022 को लाइव स्ट्रीम किया गया था। इस वीडियो में हम सूरत में पुरे रोड शो को देख सकते है। 5 मिनट 40 सेकंड के टाइमस्टैम्प पर हम वायरल वीडियो से मिलती जुलती सीन देख सकते है हालांकि ये दृश्य एक अलग एंगल से देखा जा सकता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में हम ‘मोदी-मोदी’ के ही नारें सुन सकते है। इस पुरे लाइव स्ट्रीम में कही भी ‘केजरीवाल’ ने नारे नहीं है।
इंडिया टुडे ने भी इस रोडशो को लाइव ब्रॉडकास्ट किया था जिसमे अलग अलग जगहों में हम ‘मोदी-मोदी’ के नारें सुन सकते है।
नीचे आप वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के बीच का तुलनात्मक वीडियो मिला। इस तुलना को देखकर आप स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो में ‘केजरीवाल’ के नारें एडिट कर जोड़ा गया था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। वायरल वीडियो को एडिट कर प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में ‘केजरीवाल’ का समर्थन करने वाला नारा जोड़ा गया है। मूल वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के सूरत की रोडशो की है जहाँ ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाये गये थे। वायरल वीडियो के ऑडियो को एडिट कर जोड़ा गया था।
Title:सूरत में पीएम मोदी के रोड शो में नहीं लगाये गये ‘केजरीवाल’ के नारें; वायरल वीडियो एडिटेड है।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…