राहुल गांधी ने मूल वीडियो में बीजेपी-आरएसएस की आलोचना की है और कांग्रेस को वोट देने की अपील की है, वायरल वीडियो एडिटेड है।

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के अब केवल दो चरणों का मतदान शेष रह गया है। आखिरी दो चरणों के लिए बीजेपी कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियां ताबतोड़ प्रचार कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अब पीएम मोदी को वोट करने की अपील करते नज़र आ रहे हैं। उनकी इस अपील को आखिरी अपील बताया जा रहा है। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि ये चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस है जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है। कांग्रेस पार्टी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया, नरेंद्र मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रहे हैं। इसी के साथ वीडियो के अंत में राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस का समर्थन करने के लिए कहते हैं और पीएम मोदी को वोट देने की अपील करते हैं।

वायरल वीडियो में वेरी इम्पोर्टेन्ट एंड लास्ट मेसेज फ्रॉम राहुल गांधी टेक्स्ट लिखा है, जिसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

अथ राहुल गांही कथा,,

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल रिवर्स इमेज से खोजना शुरू किया, परिणाम में हमें प्रेस गैलरी नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का असली वर्जन अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में राहुल गांधी की जनता से अपील लिखा था। वीडियो को देखने पर पता चला कि इसमें राहुल गांधी ने न तो बीजेपी- आरएसएस को समर्थन देने की बात कही थी और न ही पीएम मोदी को वोट करने की अपील की थी। उन्होंने असल में कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस को लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाला और बीजेपी-आरएसएस को इसे नष्ट करने वाला बता रहे थें। इसके साथ ही वो जनता से हाथ के बटन को दबा कर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने की अपील कर रहे थें। यहां पर वो अपनी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए बोल रहे थें कि कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो सभी की राय से तैयार किया गया है। यह वीडियो 26 अप्रैल 2024 में देख सकते हैं। इससे यहां ये पता चला कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो असल में एडिटेड है।

आर्काइव

हमने इंडियन एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल 2024 को यहीं वीडियो अपलोड किया हुआ देखा। 25 अप्रैल 2024 को अपलोड किए गए इस वीडियो साथ टाइटल में राहुल गांधी ने मतदाताओं से की लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील लिखा गया था।1 मिनट के इस वीडियो को देख कर यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है।

आर्काइव

राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 25 अप्रैल 2024 में यही वीडियो शेयर किया गया था। कैप्शन में लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए, कांग्रेस के साथ आइए, हाथ का बटन दबाइए! लिखा हुआ है। देख कर इस बात की पूर्णतः पुष्टि होती है कि एडिटिंग का इस्तेमाल करते हुए उनके मूल लाइनों को अलग-अलग हिस्सों में काट कर एक साथ जोड़ दिया गया है। जिससे उनके कथन का पूरा मतलब बदल गया। इसे ऐसे समझ जा सकता है कि जहां राहुल गांधी कह रहे हैं कि एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है वहां बीजेपी और आरएसएस की जगह कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस लगा दिया गया है। इसी तरह से जब असल वीडियो में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर 22-25 अरबपति बनाने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लखपति बनाने जा रही है। वहां नरेंद्र मोदी की जगह कांग्रेस और कांग्रेस की जगह नरेंद्र मोदी लगा दिया गया है। राहुल गांधी के वीडियो को एडिट करके ऐसा तैयार किया गया है जिससे लगता है कि उन्होंने बीजेपी के लिए वोट की अपील की है। जबकि असलियत में वो कांग्रेस को वोट करने की अपील करते हैं।

आर्काइव

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले मूल वीडियो के बीच विश्लेषण कर यह पाया कि एडिटिंग की मदद से उनके असली वीडियो में कुछ शब्दों को इधर उधर कर के नए लाइन बनाए गए हैं , जिससे ये प्रतीत होता है कि उन्होंने बीजेपी के लिए वोट की अपील की है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने राहुल गांधी के वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है, जिसमें से कुछ शब्दों को इधर उधर कर के नए लाइन बनाये गए हैं। मूल वीडियो में उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।

Avatar

Title:पीएम मोदी को वोट देने वाला राहुल गांधी का एडिटेड वीडियो गलत व भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered