Political

क्या भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की तस्वीर भेंट की?

यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इस लड़की ने राहुल गांधी को उनकी ही तस्वीर भेंट की है, सचिन पायलट की नहीं। 

भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें आप एक लड़की को राहुल गांधी को एक फोटो फ्रेम भेंट करते हुये देख सकते है। उस फोटो फ्रेम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की तस्वीर दिख रही है। 

दावा किया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की तस्वीर भेंट की। इंटरनेट पर यूज़र्स बता रहे है कि सचिन पायलट की कितनी लोकप्रियता है। 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “भारत जोड़ों यात्रा के बीच से निकली एक और सुंदर तस्वीर सचिन पायलट।”

फेसबुक पोस्टफेसबुक पोस्ट  

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें राहुल गाँधी द्वारा उनके फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड की गई तस्वीरें मिली। 

18 सितंबर 2022 को इन तस्वीरों को अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “ये महज़ तस्वीरें नहीं हैं, ये भावना है, देश के एक-एक नागरिक की, उनकी आशा की, उनकी एकता की, उनकी शक्ति की, उनके प्रेम की।”

वायरल हो रही तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें नज़र आया कि उस फोटो फ्रेम में सचिन पायलट की नहीं, बल्की राहुल गांधी की तस्वीर है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इससे हम समझ गये कि यह तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। इस मूल तस्वीर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट की नहीं, बल्की राहुल गांधी की फोटो है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। उस लड़की ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की तस्वीर भेंट नहीं की है। इस लड़की ने राहुल गांधी को उनकी ही तस्वीर भेंट की है, सचिन पायलट की नहीं।

Title:क्या भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी को सचिन पायलट की तस्वीर भेंट की?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Altered

Recent Posts

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 hours ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

1 day ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

2 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

2 days ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

2 days ago