Political

अभी चल रहे नवरात्रि में राहुल गांधी ने नहीं की है वैष्णो देवी की पैदल यात्रा, 2021 का वीडियो हाल के दावे से वायरल

वैष्णो देवी की यात्रा पर नहीं पहुंचे हैं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 2021 सितम्बर का है वायरल वीडियो।

देशभर में इस समय चैत्र नवरात्रि की धूम देखी जा रही है। मंदिरों में हर जगह मां के जयकारे लग रहे हैं। वहीं भक्तजन मां के दर्शन के लिए कई प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में इंटरनेट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में कुछ सुरक्षा गॉर्डस और नेताओं के साथ राहुल गांधी को चेहरे पर मास्क लगा कर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में भक्ति गीत सुनाई दे रहा है। यूज़र इस वीडियो को हाल का बता कर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि अभी चल रहे नवरात्रि के दूसरे दिन राहुल गांधी ने वैष्णो देवी की पैदल यात्रा की है। पोस्ट को इस कैप्शन से शेयर किया गया है…

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इससे पहले भी पिछले साल राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च कर ये पता लगाया कि क्या वाकई राहुल गांधी हाल में वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थें। लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट्स नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि कर करें। हां हमें कुछ पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिनके हवाले से पता चला कि राहुल गांधी सितम्बर 2021 में वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थें। हमें इंडिया टुडे के एक्स अकाउंट पर 9 सितंबर 2021 को किए गए एक पोस्ट में अपलोड किया हुआ वीडियो मिला। इसमें हमें वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई दिए। यह वीडियो राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा का था। कैप्शन में लिखा था, “कांग्रेस नेता @RahulGandhi ने वैष्णो देवी तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा की। देखिये @MousaMikhya2U की ग्राउंड रिपोर्ट

11 सितम्बर 2021 को एनडीटीवी के एक्स पर किए गए पोस्ट में एक न्यूज़ क्लिप शेयर किया गया है। इसके अनुसार राहुल गांधी 14 किमी की पैदल चढ़ाई कर वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थें। इस वीडियो भी वायरल वीडियो के कई क्लिप दिखाई देते हैं।

हमें इसी जानकारी के साथ 10 सितंबर 2021 को एनडीटीवी की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली, जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किये थे।

और सर्च करने पर हमें राहुल गांधी की वैष्णो देवी यात्रा को लेकर उनके यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर 2021 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। इसके शीर्षक हैं- “श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन।“ इस वीडियो में भी वायरल क्लिप के दृश्य 1 मिनट 45 सेकंड के बाद से दिखाई देते हैं।

हमें कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट के हवाले से एक पोस्ट मिली जो 9 सितम्बर 2021 का था। यहां से भी यहीं जानकारी प्राप्त होती है कि माता के जयकारों के साथ राहुल गांधी माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे थें। इसमें भी वायरल वीडियो वाले दृश्य दिखाई देते हैं।

इसलिए स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के माता वैष्णो देवी की यात्रा का वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं है बल्कि 2021 का वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, राहुल गांधी ने अभी चल रहे नवरात्रों में हाल में वैष्णो देवी के दर्शन नहीं किए हैं। उनका वायरल हो रहा वीडियो सितम्बर 2021 का है, जिसे हाल के दावे से भ्रामक तौर पर शेयर किया जा रहा है। 

Title:अभी चल रहे नवरात्रि में राहुल गांधी ने नहीं की है वैष्णो देवी की पैदल यात्रा, 2021 का वीडियो हाल के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

9 hours ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

10 hours ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

1 day ago

पांच साल से ज्यादा पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है…

सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…

1 day ago

एडवोकेट अमेंडमेंट विधेयक के खिलाफ वकीलों के प्रदर्शन का वीडियो वक्फ संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन के नाम से वायरल..

वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…

1 day ago

वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर बीजेपी सांसदों के साथ खुशी मनाते असदुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो की सचाई कुछ और है…

वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…

1 day ago