Political

राहुल गाँधी का देश छोड़कर जाने का बयान हुआ वायरल

१३ अक्टूबर २०१९ को “रविन्द्र कुमार” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “ये हैं गांधी परिवार की असलियत! ये जनता को अपने बाप की अमानत समझ के रखे है, और धमकी दे रहे है कि मैं लंदन चला जाऊंगा और मेरे बच्चे अमेरिका में पढ़ेंगे! इनको आज ही लंदन भेज दो! या तो सबसे अच्छा इनके असली घर पाकिस्तान ही भेज दो! इनके रंग-रंग मे तो देशद्रोह पहले से ही भरा हुआ है!” 

११ सेकंड की एडिट की गयी क्लिप में राहुल गांधी कहते है कि “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो अमेरिका में जाकर पढेंगे | मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेनदेना नहीं है, मेरे पास हजारों करोड़ रुपये हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा |” इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी लंदन चले जाने वाले है और इस बात को वे खुद बता रहे है | इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने यह सुझाव दिया कि वह भारत छोड़कर विदेश में बसना चाहते है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को यूट्यूब पर “राहुल गाँधी भाषण लंदन” इन कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हुए की, जिसके परिणाम में हमें इंडियन नेशनल कांग्रेस द्वारा प्रकाशित वीडियो मिला | हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह क्लिप १३ अक्टूबर, २०१९ को लातूर, महाराष्ट्र में राहुल गांधी के पूर्ण भाषण का एक हिस्सा है, जहां वह घोषित भगोड़े व्यापारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी का जिक्र कर रहे थे | यह जोड़ी लगभग १४००० करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए भारतीय अधिकारियों की जांच के दायरे में है | 

इस वीडियो में १५:१० को राहुल गाँधी कहते है कि “नीरव मोदी, मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना किसी डर के” इसके पश्चात इसी वाक्य के साथ उन्होंने कहा कि “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो अमेरिका में जाकर पढेंगे | मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेनदेना नहीं है, मेरे पास को हजारों करोड़ रुपय हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा”

इसके पश्चात १५:३० मिनट पर इसी संदर्भ में वे कहते है कि “मैं नरेंद्र मोदी का मित्र हूं, मेरे पास हजारों करोड़ रुपय हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा | यह हिंदुस्तान की सच्चाई है |”

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | राहुल गांधी का एक क्लिप्ड वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से शेयर किया गया, जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने यह सुझाव दिया कि वह भारत छोड़कर विदेश में बसना चाहते है | हालांकि, गांधी खुद के बारे में बात नहीं कह रहे थे, वे भगोड़े व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का जिक्र कर रहे थे |

Title:राहुल गाँधी का देश छोड़कर जाने का बयान हुआ वायरल

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…

1 day ago

रात में अंधाधुंध हमले का यह वीडियो 2021 का है, इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं ..

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…

2 days ago

सफेद झंडा लहराते पाक सैनिकों के 2019 का वीडियो अब भारतीय सैनिकों के दावे से वायरल…

2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…

2 days ago

रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल  हो रहा वीडियो पुराना है…

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…

2 days ago

ईरान द्वारा इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले का पुराना वीडियो भारत- पाक तनाव से जोड़ कर वायरल…

भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…

2 days ago