वायरल वीडियो एडिटेड है| राहुल गांधी मूल वीडियो में ये कह रहे हैं कि देश के उद्योगपतियों का लाखों करोड़ो का कर्ज़ा सरकार ने माफ़ किया।
जहां एक तरफ 8 से 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) की शुरुआत हो रही है। तो वहीं इसमें दुनिया की अर्थव्यवस्था के प्रमुख देश शिरकत करने जा रहे हैं। मेजबान देश भारत अपने मेहमानों के स्वागत की पूरी तैयारी कर चुका है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। जहां वो यूरोप टूर पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ बैठक करेंगे। राहुल गांधी आगामी लोक सभा चुनाव के लिए विपक्ष की स्थिति को मज़बूत करने की ज़ोर आज़माईश कर रहे हैं।
इस बीच उनका 13 सेकंड का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो यह कह रहे हैं कि हमने लाखों करोड़ों रूपये का मुआवज़ा दे कर देश की गरीब जनता को अरबपति बना दिया। उनके इस बयान को साझा करते हुए यूज़र द्वारा तंज़ भी कसा जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि
“मैं रूकेगा नहीं ,यह एकदम लेटेस्ट है इटली का माल बहुत असरदार है,लाखो करोड रुपए हमने ,युँ ही देश के गरीब जनता में बांट दिए,उन्हे अरबपति बना दिया।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा उसमें हमें राहुल गाँधी के पीछे लगे बैनर में 2022 लिखा नज़र आया। इससे हम इतना तो समझ गए थे कि उन्होंने ये बयान हाल में नहीं दिया है। जाँच में आगे बढ़ते हुए हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च कर इस वीडियो का लम्बा वर्शन से किया, परिणाम में हमें हिंदुस्तान न्यूज़ की तरफ से यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया हुआ मिला।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि दिल्ली के रामलीला मैदान से राहुल गाँधी का लाइव वीडियो। वायरल वीडियो 4 सितम्बर 2022 का है जिसके विवरण में लिखा गया है कि “दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ ‘हल्लाबोल रैली’ कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता रामलीला मैदान में पहुंचे। इस रैली में राहुल गांधी को बड़े चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। इससे पहले ही जयराम रमेश समेत कई नेता कह चुके हैं कि वे राहुल गांधी को अध्यक्ष रूप में देखना चाहते हैं। अब इस हल्लाबोल रैली से भी यही नजर आ रहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी के लिए पिच तैयार कर रही है। संभव है कि 2024 आम चुनाव के लिए यह बड़ी तैयारी हो और यहीं से आगे के मुद्दे तय हो जाएं।”
इसी वीडियो में राहुल गांधी सरकार को अलग अलग मुद्दों पर घेर रहे थे। उन्होंने आगे नोटबंदी के मसले पर भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि काले धन के खिलाफ लड़ाई है। और फिर कुछ ही महीनों बाद देखा की जो आपके जेब से पैसा निकाला गया था। लाखों करोड़ रूपये देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों का कर्ज़ा माफ़ कर दिया किसानों का कर्ज़ा माफ़ नहीं करेंगे। यहां पर ये समझना ज़रूरी है कि लाखों करोड़ वाली लाइन से वायरल वीडियो में दिखाई गयी पूरी लाइन एडिट की गयी है। पूरे वीडियो की अवधि लगभग 27 मिनट की है जिसमें 5 :52 से लेकर 6 : 24 तक वाला हिस्सा एडिट किया गया है।
यहीं वीडियो हमें कांग्रेस की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी उसी तारीख में अपलोड किया हुआ मिला। तो वहीं एएनआई द्वारा भी यहीं वीडियो 4 सितम्बर 2022 में प्रसारित किया गया है।
राहुल गांधी की ये सभा भारत जोड़ो यात्रा से पहले की थी जिसकी शुरुआत 7 सितम्बर 2022 को हुई थी। ऐसे में विपक्ष के बड़े नेताओं को एक साथ एक मंच पर लाते हुए राहुल गाँधी ने सरकार को घेरने की रूपरेखा तैयार की थी। और इसी के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 सितम्बर 2022 को इस कार्य्रकम का आयोजन किया गया था। जिसका नाम महंगाई पर हल्ला बोल रखा गया था।
अंत में हमारे द्वारा वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना की गयी है। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो को किस प्रकार से संपादित कर के भ्रामक दावे से फैलाया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों की जाँच के बाद हमने वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया है। वायरल वीडियो एडिटेड है जिसमें से मूल वीडियो वाली लाइन के जगह पर कुछ अलग से लाइन को जोड़ा गया है। राहुल गाँधी ने मूल वीडियो में यह नहीं कहा कि उन्होंने देश की गरीब जनता को लाखों करोड़ों का मुआवज़ा दिया जिससे वो अरबपति बन गए।
Title:राहुल गाँधी का एडिटेड बयान सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल।
Written By: Priyanka SinhaResult: Altered
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…