रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है।

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना को वापस लेने का निर्णय लिया है और कहा कि अब से आर्मी में भारती पहले के तरह ही होगी।
वायरल वीडियो में दिख रही खबर में बताया गया है कि “आज की मीटिंग हुई समाप्त, अग्निपथ योजना पर लिया गया बड़ा फैसला। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा आर्मी भरती पहले की तरह ही होगी। अग्निपथ योजना भारत नहीं होगी। अभी युवा आन्दोलन ना करें।”
इन्स्टाग्राम पोस्ट | आर्काइव लिंक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर वायरल पोस्ट से संबंधित खबर ढूँढा, जिसके परिणाम से कोई भी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिला।
इस वीडियो में गृह मंत्री का नाम राजनाथ सिंह बताया गया है, अमित शाह का नहीं। राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री हैं और ना कि गृह मंत्री। यह वायरल दावे की सत्यता पर सवाल उठाता है।
फैक्ट क्रेसेंडो ने रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भूषण बाबु से बात की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो फ़र्जी है और भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आगे हमें PIB के फैक्ट चेक का स्पष्टीकरण मिला, जिसमें यह बताया गया है कि वायरल दावा गलत है और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।
पोस्ट में लिखा गया है कि “एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह घोषणा की गई है कि #AgnipathScheme के तहत अब भर्ती नहीं होगी। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। इस प्रकार के भ्रामक वीडियो/मैसेज शेयर न करें।”
निष्कर्ष:
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के बाद वायरल वीडियो को गलत पाया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता और भारत सरकार के फैक्ट चेक विंग ने वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह घोषणा नहीं की गई है। अग्निपथ स्कीम को वापस लेने का निर्णय नहीं किया गया है।

Title:रक्षा मंत्री ने नहीं लिया अग्निपथ योजना को वापस लेने का निर्णय।
Fact Check By: Aavya RayResult: False
