पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर एक फर्जी ट्वीट वायरल किया जा रहा है।

False Social
C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi story2 .jpg

सोशल मंचो पर भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से सम्बंधित एक ख़बर वायरल होती दिख रही है, वायरल ख़बर के अनुसार रंजन गोगोई द्वारा एक ट्वीट कर जनसँख्या व भुखमरी से सम्बंधित एक विवादास्पद टिपण्णी की गई है, वायरल होते ट्वीट में लिखा है, “अगर बच्चा पैदा करना व्यक्तिगत अधिकार है, जिस पर अगर रोक नहीं लगाई जा सकती, तो फिर उनके भूखे रहने पर सरकार जिम्मेदार कैसे है?”

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi story .jpg

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहने हमने भारत के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के वायरल हो रही तस्वीर के ट्वीटर हैंडल को खोजने की कोशिश की तो हमें उस हैंडल पर यह अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित है ऐसा लिखा हुआ दिखाई दिया।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi story3 .jpg

तत्पश्चात अधिक जाँच करने पर हमें इस ट्विटर अकाउंट का आर्काइव पेज मिला। उस पेज को गौर से देखने पर हमें उस पर पॅरोडी अकाउंट लिखा हुआ नज़र आया। इससे हमें यह ज्ञात हुआ कि ट्वीट एक प्रतिरूपण व हास्यानुकृति अकाउंट से किया गया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi stroy 1.jpg

आर्काइव लिंक

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi story5 .jpg

उपरोक्त दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए फैक्ट क्रेसेंडो की टीम ने भारत के पूर्व सी.जे.आई रंजन गोगोई से संपर्क किया, उनके द्वारा हमें बताया गया कि, 

“मेरा किसी भी सोशल मंच पर अकाउंट नहीं है। मेरे बारे में अकसर ऐसी कई खबरें फैलती चली आ रही है परंतु मैं सोशल मंचों का इस्तेमाल नहीं करता हूँ, सोशल मंचों पर वायरल हो रहे दावों का मुझसे कोई संबन्ध नहीं है।“ 

जाँच के दौरान हमें रंजन गोगोई के नाम से कई ट्वीटर हैंडल मिले परंतु हम आपको बता की इनमें से कोई भी पूर्व सी.जे.आई रंजन गोगोई का नहीं है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Ranjan Gogoi story6 .jpg

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। पूर्व सी.जे.आई रंजन गोगोई का कोई आधिकारिक ट्वीटर हैंडल नहीं है।

Avatar

Title:पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर एक फर्जी ट्वीट वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False