यह वीडियो क्लिप किया हुआ है। रवि किशन ये कह रहे है कि योगी आदित्यनाथ को प्रचार नहीं करना चाहिये, बेइज्जती हो जायेगी, क्योंकि वे बिना प्रचार के ही लाखों वोटों से जीत जायेंगे।
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल बना हुआ है। इस बीच 4 फरवरी को योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सीट के लिये नामांकन दाखिल किया था। उस दिन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन को कहते हुये सुन सकते है कि “हमने महाराज जी को बोला की खाली पर्चा भर के चले जाओ आपका यहां प्रचार करना बड़ी बेइज्जती होगी। “इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रवि किशन ने ऐसा इसलिये बोला कि योगी आदित्यनाथ वैसे भी गोरखपुर से हारने वाले है इसलिये प्रचार करेंगे तो बेइज्जती हो जायेगी।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है कि, “योगी जी नामांकन पर्चा भर के चल दिये प्रचार करते तो बहुत बेज्जती होती, गोरखपुर हार रहे हैं योगी।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरूवात हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च करके कि तो परिणाम में हमें इसका मूल वीडियो न्यूज़ 24 के ट्वीटर हैंडल पर 4 फरवरी को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, इसमें हम सुन सकते है कि रवि किशन कह रहे है कि “हम महाराज जी से बोले केवल पर्चा भरकर चले जायें, यहां प्रचार मत करना बड़ी बेइज्जती होगी, आपको लाखों वोटों से जीताने का काम, इतना तो हम बता दें 24 के सभी दर्शकों को कि उत्तरप्रदेश के इतिहास में इतनी बड़ी जीत नहीं हुई होगी जो महाराज जी की होने वाली है।“
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो और असल वीडियो में अंतर देख सकते है।
फैक्ट क्रेसेंडो ने सांसद रवि किशन के व्यक्तिगत सचिव गुड्डु पांडे से संपर्क किया और इस वीडियो के बारे में बात की। उन्होंने हमें बताया कि, “इस वीडियो में रवि किशन जो बात बोल रहे है उसका अर्थ यह है कि योगी आदित्यनाथ जी की इतनी लोकप्रियता है कि अगर वो गोरखपुर में प्रचार न भी करें तो लाखों वोटों से जीतेंगे। रवि किशन योगी जी से ये कह रहे थे कि अगर आप इतने लोकप्रिय है कि नामांकन करके चले भी जाते है तो भी यहां की जनता आपको लाखों वोटों से जीता देगी।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो क्लिप किया हुआ है। इसमें पूरा बात नहीं बताई गई है। रवि किशन असल में यह कह रहे है कि गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ को प्रचार करने की आवश्कता नहीं है क्योंकि वे बिना प्रचार के भी लाखों वोटों से जीत जायेंगे।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१.“योगी जीतें तो पत्रकारिता छोड़ दुंगा” ऐसा अजित अंजुम ने नहीं कहा; उनके नाम से फर्जी ट्विट वायरल
२.शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका नहीं; जानिए उन्होंने मास्क उतारकर क्या किया
३.योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री पर हमला! झारखंड से इस वीडियो का क्या ताल्लुक…जानिए सच
Title:CLIPPED VIDEO: क्या रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी से ये कहा- गोरखपुर में प्रचार करेंगे तो बेइज्जती होगी
Fact Check By: Rashi JainResult: Missing Context
वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…
अगर आप भारत और पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जा रहे समाचारों को…
इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…
वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…
पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…