रेनोल्ड्स ने वायरल दावे को फर्जी बताया है और वे रेनोल्ड्स 045 फाइन कार्बर पेन की बिक्री बंद नहीं कर रहे है।
रेनॉल्ड्स 045 फाइन कार्बर पेन का प्रतिष्ठित सफेद बॉडी और नीली टोपी ने बाजार में दशकों के बाद भी काफी लोकप्रियता हासिल की है। ख़ास तौर से 90 नब्बे के दशक में इस पेन की ऐसी दिवानगी की थी की हर हाथ ने इसी पेन को थाम रखा था। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि स्टेशनरी ब्रांड रेनॉल्ड्स पेन ने अपने सबसे प्रसिद्ध उत्पादों में से एक, 045 फाइन कार्बर पेन की विनिर्माण और बिक्री को बंद कर दिया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “रेनॉल्ड्स 045 फाइन कार्बर अब बाजार में उपलब्ध नहीं होगा, एक युग का अंत।”
ये दावा ट्विटर पर भी काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही दावे से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट या घोषणा ढूँढने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करे की रेनोल्ड्स ने मार्किट में अपने 045 फाइन कार्बर पेन की बिक्री बंद कर दी है।
आगे बढ़ते हुए हमें रेनोल्ड्स के वेबसाइट, फेसबुक और इन्स्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा दिया गया एक स्पष्टीकरण मिला जिसमें लिखा गया है कि “हालिया गलत सूचना के आलोक में, हम स्पष्ट करना चाहते हैं: प्रसारित की जा रही जानकारी झूठी है। हम अपने साझेदारों, हितधारकों और ग्राहकों को वास्तविक और सटीक अपडेट के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों को देखने की दृढ़ता से सलाह देते हैं।” इस नोटिस को रेनोल्ड्स इंडिया मैनेजमेंट ने 24 अगस्त 2023 जारी किया है।
इस संदेश में उल्लेख किया गया है कि रेनॉल्ड्स पेन के बारे में “हालिया गलत सूचना” “भ्रामक और गलत” है, जिससे लोगों को सटीक जानकारी के लिए उनके आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट देखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
आगे हमने रेनोल्ड्स के रिप्रेजेन्टेटिव से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि वायरल मैसेज असत्य है और कंपनी विकास के चरण में है और “भारत में अपनी उत्पाद श्रृंखला में विविधता ला रही है।
ये पेन रेनोल्ड्स के वेबसाइट और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर ये पेन मार्किट में बंद हो जाता तो ऑनलाइन बिक्री के लिए भी उपलब्ध नहीं होता।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। रेनॉल्ड्स पेन भारतीय बाजार नहीं छोड़ रहा है और रेनोल्ड्स ने वायरल दावे को फर्जी बताया है।
Title:रेनॉल्ड्स पेन भारत में अपने उत्पाद बंद नहीं कर रहा है।
Written By: Drabanti GhoshResult: False
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…