Categories: FalsePolitical

सड़क दुर्घटना में हुई पंजाब पुलिस कांस्टेबल की मौत को बलात्कार व हत्या का बता फैलाया जा रहा है |

एक महिला पुलिसकर्मी के शव की तस्वीरों को सोशल मंचों पर गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है, तस्वीरों के जरिये ये दावा किया जा रहा है कि महिला पंजाब की कांस्टेबल है जिनके साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या की गई है, तस्वीरों में जो पुलिस आईडी कार्ड दिखता है उसमें इस महिला की पहचान पंजाब पुलिस कांस्टेबल “नोमी” के रूप में की गई है, यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार और दलित महिला की हत्या के मामले के बाद से ही सोशल मंचों पर साझा की जा रही हैं |

पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि

 “अमृतसर में पंजाब पुलिस नोमी का बलात्कार और हत्या हुआ जिसे किसी मीडिया ने नही दिखाया |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

मामला एक एक्सीडेंट का है, जब एक तेज रफ्तार SUV ने नोमी की स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके पश्चात अमृतसर (MSK)  ब्रांच में तैनात महिला इस पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई थी, मामला १ अक्तूबर की रात्रि का है|

जाँच की शुरुवात हमने इस खबर को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें पंजाब केसरी और द ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित खबर प्राप्त हई, इन समाचार पत्रों अनुसार ये एक एक्सीडेंट का मामला है, यह हादसा हुआ उस समय महिला पुलिस कांस्टेबल अपनी एक्टिवा पर थी | रिपोर्टों में मृतक कांस्टेबल की धुंधली तस्वीर प्रकाशित की गई है | वायरल तस्वीरों में महिला के पास मिले आईडी कार्ड पर दिए गये नाम व खबरों में बताई गई महिला पुलिस कांस्टेबल का नाम दोनों समान है, साथ ही यह भी लिखा है कि वह पंजाब पुलिस की कांस्टेबल है | 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की यात्रा के मद्देनजर नोमी गोल्डन टेंपल के पास अपनी ड्यूटी में शामिल होने जा रही थी और एक तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से भाग गया |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक

तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने इस केस की जाँच करने वाले झोंडा पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर, अवतार सिंह कहलोन से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ख़बर गलत है | यह घटना बलात्कार और हत्या से संबंधित नही है | तस्वीर में दिख रही महिला पुलिस कांस्टेबल एक सड़क दुर्घटना में मरी गईं थी | वे अपनी एक्टिवा पर सवार थी जब उनकी स्कूटी का एक्सीडेंट स्कार्पियो से हुआ और उनकी मौके पर मौत हो गयी | यह घटना मजुपुरा गावं के पास की है |”

उन्होंने हमें पीड़ित की कुछ तस्वीरें और जिस स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मारी, दोनों की कुछ अतरिक्त तस्वीरें भी भेजी | साथ ही उन्होंने हमें इस घटना का प्राथमिकी भी उपलब्ध कराई जिसमे स्पष्ट रूप से दुर्घटना का विवरण दिया गया है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल के तस्वीर को साझा करते हुए किये गये दावे गलत है | इस महिला कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म व हत्या नही हुई है, बल्कि उनकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई है |

Title:सड़क दुर्घटना में हुई पंजाब पुलिस कांस्टेबल की मौत को बलात्कार व हत्या का बता फैलाया जा रहा है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

1 day ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

1 day ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

4 days ago