हमने मुस्कान खान के पिता से इस बात की पुष्टि की है। सलमान खान ने उन्हें कोई चेक नहीं दिया।
कर्नाटक में हिजाब पहनने पर चल रहे विवाद में गलत एवं भ्रामक खबरों की संख्या भी बढ़ रहीं है। ऐसे ही वायरल पोस्ट में अब दावा किया जा रहा है कि हिजाब गर्ल के नाम से पहचान बनी हुई मुस्कान खान को अभिनेता सलमान खान ने 3 करोड़ रूपये का चेक दिया।
वायरल वीडियो में यह भी बताया गया है कि मुस्कान ने भगवे रंग के झंडे दिखा रहे लड़को का जिस बहादुरी से सामना किया उससे वह खुश हो कर सलमान खानने यह आर्थिक मदद की।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि“सलमान खान ने दिया इस लड़की को 3 करोड़।”
इसके साथ एक और वीडियो भी शेयर हो रहा जिसमें सलमान खान ने मुस्कान को 5 लाख रूपये देने का दावा किया है।
और एक वीडियो में आमिर खान ने मुस्कान को 3 करोड़ रूपये देना का ऐलान किया है।
ALSO READ: क्या पीएम मोदी ने कहा कि वे लोगों में फूट डालकर लूटने का काम करते है?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें उपरोक्त दिये गये दावे में दी गयी खबरें किसी भी विश्वासनीय समाचार लेख में नहीं मिली।
फिर फैक्ट क्रेसेंडो ने मुस्कान खान के पिता मोहम्मद हुसैन खान से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “वायरल हो रही खबर गलत है। मुस्कान को किसी ने भी पैसे नहीं दिये है।“
क्या है हिजाब गर्ल मुस्कान खान का हिजाब विवाद?
हिजाब का ये विवाद जनवरी में शुरू हुआ था, जब कर्नाटक के उडुपी जिले के एक सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं थी। इस घटना के बाद, विभिन्न कॉलेजों के कुछ छात्र भगवा कपड़ा पहनकर विजयपुरा के शांतेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट में पहुंचे, जिसके बड़ा विरोध हुआ।
इससे संबन्धित एक वीडिय 8 फरवरी को वायरल हुआ। जिसमें आप बुर्का पहनी हुई मुस्कान खान के स्कूल परिसर में प्रवेश करते हुये देख सकते है। तभी कुछ लड़के वहाँ जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। तो वह लड़की ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगा रहा था। आपको बता दें कि मुस्कान मांड्या के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
ALSO READ: सपा नेता विपिन मनोठिया वालमिकी को पीटने का वीडियो मोहम्मद आदिल चौधरी के नाम से वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में किया गया दावा गलत है। सलमान खान, आमिर खान या फिर किसी भी फिल्म स्टार ने मुस्कान खान को पैसे नहीं दिये।
Title:क्या सलमान खान ने हिजाब गर्ल मुस्कान खान को 3 करोड़ का चेक दिया? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…