Political

महिला के साथ डांस कर रहे सलमान खुर्शीद के वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है…

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के डांस का वीडियो गलत व भ्रामक दावे से वायरल, वो 2014 में विदेश मंत्री पद से हट चुके थें जबकि वीडियो 2015 का है।

पूर्व विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो एक महिला के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं। जबकि इसी वीडियो में हम आगे मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर के कुछ वीडियो क्लिप्स देख सकते हैं , जिनमें उनको इवेंट में दीप प्रज्वलित करते और भाषण देते दिखाया गया है। अब वायरल हुए इस वीडियो के साथ अप्रत्यक्ष रूप से यह बताया जा रहा कि दोनों पार्टियों पूर्व में कांग्रेस और वर्तमान में भाजपा के नेताओं के कामकाज में कितना अंतर है। दावा किया जा रहा है कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उस वक़्त विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद केवल नाच गाने में व्यस्त रहते थें। जबकि अभी की भाजपा सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर सिर्फ काम काज में व्यस्त रहते हैं। वीडियो को इस कैप्शन के साथ फेसबुक पर व्यापक रूप से साझा किया गया है…

कांग्रेस सरकार के विदेश मंत्री Vs BJP सरकार के विदेश मंत्री !! फर्क है , फक्र है।

फेसबुक पोस्ट ।  आर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की पड़ताल के लिए सम्बंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसे 25 अप्रैल 2015 को अपलोड किया गया था। इसके अनुसार भारत स्थित जर्मन दूतावास ने साल 2003 में आई शाहरुख खान की फिल्म कल हो न हो के टाइटल सॉन्ग का रीमेक बनाया था। वीडियो रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उस वक़्त कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सैफ अली खान बने थें, जर्मन राजदूत माइकल स्टैनर शाहरुख़ खान बने थें और उनकी पत्नी एलिस प्रीति जिंटा बनी थी।

हमने वीडियो से जुड़ी खबर को 10 मई 2015 की तारीख में बीबीसी (आर्काइव) की वेबसाइट पर देखा, जिसमें जर्मन राजदूत और उनकी पत्नी के साथ सलमान खुर्शीद के अभिनय की समीक्षा की गई थी। 

हमने अपनी खोज में यह भी देखा कि इस गाने की शूटिंग जर्मन राजदूत (आर्काइव) के दिल्ली स्थित घर पर हुई थी। जहां जर्मन दूतावास ने कहा था कि ये भारत- जर्मनी के बीच की मॉडर्न डिप्लोमेसी को और मजबूत बनाने की कोशिश है।

इस गाने का पूरा वीडियो हमें MouthShut.com के फेसबुक पेज पर अपलोडेड मिला।

हमने देखा कि इस गाने को सुमित शॉ नाम के एक फिल्ममेकर ने डायरेक्ट किया था, जिनके प्रॉडक्शन हाउस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल बनयान ट्री पर इस गाने की मेकिंग है। 

सलमान खुर्शीद यूपीए कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक विदेश मंत्री के पद पर थें। इसलिए हम स्पष्ट होते हैं कि वायरल वीडियो की शूटिंग के दौरान सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री नहीं थें।

आर्काइव

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो को गलत संदर्भ में फैलाया गया है। यह वीडियो तब का है जब सलमान खुर्शीद विदेश मंत्री नहीं थे। 

Title:महिला के साथ डांस कर रहे सलमान खुर्शीद के वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और है…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading

Recent Posts

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

5 hours ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

5 hours ago

जयपुर में जमीन विवाद के दौरान हुई पथराव की घटना हाल में हुई मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ कर वायरल…

मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…

11 hours ago

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

3 days ago