
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के चलते सोशल मंचों पर कई गलत व भ्रामक खबरें वायरल होती चली आ रही है। फैक्ट क्रेसेंडो पूर्व से ही ऐसी कई खबरों का अनुसंधान करता रहा है। वर्तमान में देश के कई राज्यों में करोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है और इसके चलते करोना सम्बंधित पोस्टों को सोशल मंचों पर एक बार फिर से कई भ्रामक व गलत दावों के साथ साझा किया जा रहा है, वर्तमान में तेलंगाना राज्य से सम्बंधित एक ऐसी ही ख़बर काफी वायरल होती दिख रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि तेलंगना में इस वर्ष 1 मार्च से लेकर 7 मई तक सभी स्कूल व कॉलेजों को छुट्टी दे दी गई है।
वायरल हो रही तस्वीर में लिखा है कि,
“बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से तेलंगना में 1 मार्च से लेकर 7 मई तक स्कूल व कॉलेज में छट्टी रहेगी। ये सरकारी आदेश सभी शिक्षा विभाग में भेजा जाये व बोर्ड के प्रतिबंधो का पालन करें।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही खबर सरासर गलत व भ्रामक है। तेलंगना सरकार द्वारा इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही खबर को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि तेलंगना में 1 मार्च से 7 मई तक स्कूल व कॉलेज को छुट्टी दी गयी है।
इसके पश्चात हमने तेलंगना के शिक्षण मंत्रालय में स्कूल शिक्षा के आयुक्त और निदेशक ए. श्रीदेवसेना से संपर्क किया, उन्होंने इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि, “वायरल हो रहा दावा तथ्य के अनुसार गलत है। तलंगना सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।“
तदनंतर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर वर्तमान में तेलंगना में स्कूल व कॉलेज से संबन्धित जानकारी हासिल करने की कोशिश की टाइम्स ऑफ इंडिया के समाचार लेख के मुताबिक इस वर्ष 1 फरवरी से तेलंगना में 11 महीनों बाद कक्षा 9वीं से आगे की कक्षायें व कालेजों को खोल दिया गया है। समाचार लेख में भविष्य के लिए कोई भी आदेश की सूचना नहीं दी गयी है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है| तेलंगना सरकार ने स्कूल व कॉलेजों की छुट्टियों से सम्बंधित कोई नया आदेश जारी नहीं किया है।

Title:क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र तेलंगना सरकार ने स्कूल/कॉलेजों को छुट्टी दे दी है?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
