Misleading

दहेज में बाइक की डिमांड करने पर क्या दूल्हे को जमकर पिटा गया? जानिए इस वायरल वीडियो का सच

दहेज मांगने पर दुल्हे के साथ मार पीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दहेज में बाइक ना मिलने पर दूल्हे ने शादी से इंकार किया। जिसके बाद दुल्हन के भाई ने दूल्हे को जमकर पिटा।

वीडियो में कुछ लोग बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। दूल्हा कहता है कि “मुझे बाइक चाहिए तभी सादी करूंगा”। ये सुन कर एक व्यक्ति उसे कहता है, “तुमको चार लाख दिया जा रहा था, पचास हजार कम करने पर नहीं माना तुम्हारा बाप।“

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – दहेज ना मिलने पर दूल्हे ने किया शादी से इंकार, तो दुल्हन के भाई ने जमकर की पिटाई

फेसबुकआर्काइव

वायरल वीडियो को फेसबुक पर तेजी से शेयर की जा रही है। आप यहां, यहां और यहां देख सकते है। 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो मोरया देसिकलाकर नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। जो की 4 जून 2022 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट के अनुसार वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। यह एक जागरूकता के लिए बनाया गया है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है – यह वीडियो सच्ची घटना पर आधारित है। जो दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है।

फेसबुकआर्काइव

वायरल वीडियो का यह मूल वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस फेसबुक पेज का यूट्यूब चैनल भी है। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो 5 जून को पोस्ट किया है। हमने उनके चैनल के अबाउट में देखा तो उन्होंने लिखा है कि प्रिये दर्शकों, जागरूकता से संबंधित विडियो एवम् मनोरंजक विडियो के लिए हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें।

इसका मतलब चैनल में प्रकाशित किए गए सारे वीडियो जागरूकता और मनोरंजन के लिए बनाए गए हैं।

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने मोरया देसिकलाकर से संपर्क लिया। असल में मोरया देसिकलाकर का असली नाम मनजीत कुमार मौर्य है। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया है। इस वीडियो की स्क्रिप्ट उन्होंने ही लिखी थी। इसका डायरेक्शन भी उन्होंने किया था। इसकी शूटिंग लगभग 12 दिन पहले हुई थी।  

उन्होंने कहा कि दहेज की मांग को लेकर अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।  इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ये वीडियो बनाया था। हमारे फेसबुक और यूट्यूब में प्रकाशित सभी वीडियो स्क्रिप्टेड और जागरूकता के लिए बनाए गए हैं। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। दहेज प्रथा के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए यह वीडियो बनाया गया था। इस वीडियो को असली घटना समझ कर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

Title:दहेज में बाइक की डिमांड करने पर क्या दूल्हे को जमकर पिटा गया? जानिए इस वायरल वीडियो का सच

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago