
एक पानी पूरी वाले का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी पूरी वाला जिस चम्मच से पानी चखता है उसी जूठी चम्मच को मटके में डाल देता है। फिर वह अपने हाथ से ही मटके में रखा पानी घोलने लगता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पानी पूरी वाला मुस्लिम है जो लोगों को कैसे गंदगी से पानी पूरी खिला रहा है। हालांकि वीडियो को असली समझ कर सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हलाल पानी पूरी बाजार में कोई भी सामान अच्छी तरह से जाने हुए व्यक्ति की दुकान पर खाएं और खाने से पहले अवश्य जांचें कि वो जिहादी तो नहीं है!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें संजना गलरानी नाम की एक फेसबुक यूजर के अकाउंट द्वारा 8 मई में अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला।
पोस्ट के साथ कैप्शन में जानकारी दी गई है कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी वीडियो डाले जाते हैं। इसका मकसद मनोरंजन और जागरूकता फैलाना होता है। इससे साफ होता है कि वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। निम्न में पूरी वीडियो देखें।
जांच में आगे हमने अन्य वीडियो के लिए इसी फेसबुक पेज को खंगाला , जिससे ये स्पष्ट होता है कि इस फेसबुक पेज पर इस तरह के और भी स्क्रिप्टेड वीडियोज अपलोड किए गए हैं। जो सिर्फ मनोरंजन और जागरूकता के लिए बनाये गए है। निम्न में इस तरह के और एक स्क्रिप्टेड वीडियो भी देख सकते हैं।
इसके अलवा इस वीडियो को ‘IdeasFactory’ नाम के फेसबुक पेज ने भी शेयर किया है। इस फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो जैसे स्क्रिप्टेड वीडियोज अपलोड किए जाते हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पानी पूरी वाले को मुस्लिम बता कर गंदगी से पानी पूरी खिलाने वाला वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो है। जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:लोगों को गंदगी से पानी पूरी खिलाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है, जो गलत व सांप्रदायिक दावे से वायरल है
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
