सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कथित तौर पर एक घर में बंधक बनाई गई लड़कियों को छुड़ा रहा है। लगभग 5 मिनट के इस लंबे वीडियो में एक व्यक्ति जबरन एक घर में घुसता हुआ, कथित अपहरणकर्ता की पिटाई करता हुआ और लड़कियों को छुड़ाते हुए अलमारी के अंदर देखता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक खास समुदाय के लोग दिल्ली में जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते हैं, जिसमें नौकरी का लालच देकर वे हिंदू लड़कियों को फंसाते हैं और अरब देशों में बेच देते हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली में विदेशी जॉब कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम पर कुछ तथाकथित लोग जो खुद एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी चला रहे हैं, जिसमें वे नौकरी के बहाने सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं को बुलाते हैं और उन सभी को अरब देशों में बेच देते हैं। आजकल हिंदू समाज की लड़कियों पर पश्चिमी संस्कृति का नशा चढ़ा हुआ है, इसलिए आज दिल्ली में एक संस्कारी युवक ने दिल्ली के ही एक घर से 3 लड़कियों को उठा लिया, देखिए सबकी क्या हालत है।
इस वीडियो को अपने सभी कॉन्टैक्ट नंबर और ग्रुप में भेजें और हां इसे उन सभी लड़कियों के साथ शेयर करें जो पश्चिमी संस्कृति के दीवाने ऐसे भेड़ियों के जाल में फंस रही हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें नवीन जांगरा नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 12 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया था।
जांच में वीडियो की 0:22 मिनट पर हमें एक डिस्क्लेमर दिखा, जो स्पष्ट करता है कि वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
इसमें कहा गया है, “इसमें निहित जानकारी सलाह या क्रेडिट विश्लेषण का स्रोत नहीं है। इस वीडियो के आधार पर आप जो भी कार्रवाई करेंगे, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी, और हम इस वीडियो में प्रस्तुत जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।”
पड़ताल में पूरे यूट्यूब चैनल को खंगालने पर हमने देखा कि नवीन जांगड़ा नियमित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड करते हैं ।
हमें नवीन जांगड़ा के यूट्यूब चैनल के अबाउट सेक्शन में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी मिला। उनके इंस्टाग्राम पेज के बायो में उन्होंने बताया है कि वे एक वीडियो क्रिएटर हैं।
स्पष्टीकरण के लिए हमने नवीन जांगड़ा से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल हो रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें दिख रहे लोग एक्टर हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक व्यक्ति द्वारा एक घर से तीन महिलाओं को बचाने का स्क्रिप्टेड वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल किया जा रहा है।
Title:एक घर से हिंदू लड़कियों को छुड़ाने का स्क्रिप्टेड वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…