यह वीडियो एक नाटक के तौर पर बनाया गया है। इसका वास्तविकता से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में टमाटर के आसमान छूते हुये दामों के संबन्ध में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक पुलिसकर्मी को एक बाइक सवार युवक के पैर पर बंधे प्लास्टर को काटते हुये देख सकते है। आप सुन सकते है कि पुलिसकर्मा और वीडियो ले रहा शख्स उस लड़के पर तस्करी का आरोप लगा रहे है। वे उससे पूछताछ कर रहे है कि वह रोज़ उस रास्ते से क्यों गुज़रता है। पुलिसकर्मी जबरदस्ती उसके पैर पर लगे प्लास्टर को काट रहा है क्योंकि उसे शक है कि वह कुछ छुपाकर ले जा रहा है। कुछ समय बाद प्लास्टर खोलते ही समझ आया कि वह शख्स पैर में बंधे प्लासटर में टमाटर छुपाकर ले जा रहा है। उसका कहना है कि टमाटर महंगा है और उसके गांव में सब चुरा लेते है इसलिये वह छुपाकर ले जाता है।
इसको वायरल कर सोशल मीडिया पर यूज़र्स इसे असल घटना बता रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ लिखा है,“टूटे पैर मे छिपाकर ले जा रहा था, दुनिया का सबसे मंहगा माल – जो गरीब नहीं खरीद सकता।”
https://web.archive.org/web/20230713134535/https://twitter.com/mishr4/status/1677003419838722048
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि 2.55 मिनट पर एक बॉक्स आता है जिसमें लिखा हुआ है कि इस वीडियो में दिखायी गयी घटना व इसमें दिखाये गये सारे पात्र काल्पनिक है। यह वीडियो केवल मनोरंजन के लिये बनाया गया है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो वास्तविक नहीं है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया हमें यही वीडियो choudhary creation नामक एक चैनल पर 5 जुलाई को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में यही बताया गया है कि एक युवक टूटे पैर में महंगा समान ले जा रहा है। आप नीचे देख सकते है।
हमने इस चैनल पर दी गयी जानकारी को देखा, वहाँ बताया गया है कि इस चैनल पर अपलोड किये गये सारे वीडियो स्क्रिप्टेड है। ये वीडियो केवल लोगों को जागरूक करने के लिये बनाये गये है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
हमने इस चैनल पर प्रसारित और भी वीडियो देखें, उनमें भी यही दोनों लोग अलग-अलग किरदार में दिख रहे है जो वायरल वीडियो में है। आप उन वीडियो को नीचे देख सकते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किये गये दावे में पूरा कथन नहीं बताया गया है। इस वीडियो में दिखायी गयी घटना वास्तविक नहीं है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जो लोगों को जागरूक करने के लिये बनाया गया है।
Title:SCRIPTED VIDEO: पुलिस ने एक युवक को पैर में बंधे प्लास्टर में टमाटर छुपाकर ले जाते हुये रंगे हाथों पकड़ा।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…