यह एक स्क्रीप्टेड वीडियो है। लोगों को शिक्षित व सावधान करने के लिए बनाया गया है। इसका सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है।

एक महिला को धोका देकर उसके गहने चुराने वाले लोगों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि एक शख्स एक महिला को सोने के गहने साफ करने के लिए कह रहा है। कुछ समय बातचीत करने के बाद वह महिला उसके गहने दे देती है।
फिर उस आदमी के आग्रह करने पर वह और गहने लेने जाती है। उसी दौरान वह आदमी फोन पर किसी से बात करता नज़र आता है। फिर जब वह महिला गहने लेकर आती और उसे दे देती है, अचानक एक बाबा आते है व धुआं कर चले जाते है। धीरे- धीरे वो महिला और उसका पति बेहोश हो जाते है व यह आदमी वे गहने लेकर चला जाता है।
वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों ने धोखे से गहने चुराए वे मुस्लिम समुदाय से है और यह एक वास्तविक घटना है। इस वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “शांतिदूतो का नया कारनामा।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमे इसके आखिरी में कुछ सेकंड के लिए एक सूचना दिखायी दी। उसमें स्पष्ट रुप से लिखा हुआ है कि वीडियो में दिखाई घटना वास्तव में हो रही घटनाओं पर आधारित है। यह वीडियो लोगों को सावधान एवं सतर्क करने के लिए बनाया गया है। इसमें दिख रहे पात्र मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के लिए एक्टिंग कर रहे है।

इससे हम समझ गए कि यह वीडियो केवल एक एक्ट है।
इसके बाद हमने ये जानने की कोशिश की कि इस वीडियो को किसने प्रसारित किया है। फेसबुक पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह वीडियो रॉक ऑन मीडिया नामक एक पेज पर इस वर्ष 10 नवंबर को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गई जानकारी में लिखा है, ये स्क्रीप्टेड ड्रामा है। ये फिल्म केवल मनोरंजन और लोगों को ऐसी घटनाओं से सावधानी रखने का संदेश देने के उद्देश्यों के लिए बनाई गई थी।

आपको बता दें इसमें कही भी ऐसा नहीं लिखा है कि चोरी कर रहे लोग मुस्लिम समुदाय से है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो एक स्क्रीप्टेड वीडियो है व लोगों को शिक्षित व सतर्क करने के लिए बनाया गया है। इसका सांप्रदायिकता से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:लोगों को सतर्क करने के लिए बनाए गए चोरी के स्क्रीप्टेड वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
