Social

सेना के एक जवान को ‘अपनी मां से मिलते हुए’ दिखाने वाला स्क्रिप्टेड वीडियो असली बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर सेना के एक जवान का अपनी मां से मिलने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला नारियल पानी बेच रही है। थोड़ी देर बाद मास्क पहने सेना का एक जवान दुकान में पहुँचता है और महिला को सैल्यूट करता है। महिला को तब तक पता नहीं होता कि वह उसका बेटा है। जैसे ही सेना का जवान अपना मास्क हटाता है, तो जवान की मां भावुक हो जाती है। पोस्ट में इस घटना को वास्तविक बताकर शेयर किया गया है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह विडिओ देखकर पहले आपको गर्व होगा.. फिर आँख भर आएंगी । माँ नारियल पानी बेचती हैं.. बेटा फौज मे है, अचानक मास्क लगाए बेटा दुकान पर आता है,ग्राहक की तरह माँ से नारियल पानी माँगता है, माँ की तन्मयता देखिए और फिर बेटे का माँ को सलाम देखिए। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का ओरिजिनल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। जिसे 12 नवंबर 2024 को फेसबुक पर अपलोड किया गया था। इसे अभिनेत्री संजना गलरानी ने अपलोड किया था। इस वीडियो का टाइटल था, “इस मां को सलाम..!”

पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में डिस्क्लेमर दिया गया है। डिस्क्लेमर में कहा गया था “देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान दें कि इस पृष्ठ पर स्क्रिप्टेड ड्रामा, पैरोडी और जागरूकता वीडियो हैं। ये लघु फ़िल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं। वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र और परिस्थितियाँ काल्पनिक हैं और इनका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, मनोरंजन करना और शिक्षा देना है।”

मिली जानकारी की  मदद से आगे जांच करने पर हमें “3RD EYE” YouTube चैनल पर भी वायरल वीडियो मिला, जिसे 15 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया था।  बतादें “3RD EYE” चैनल स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है।

यहां पर भी प्रकाशित वीडियो और उसके विवरण दोनों में कहा गया है कि इसे मनोरंजन और शिक्षा के लिए बनाया गया था। जिससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड और काल्पनिक है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सेना के एक जवान का अपनी मां से मिलने का वीडियो वास्तविक घटना नहीं है। यह शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।

Title:सेना के एक जवान को ‘अपनी मां से मिलते हुए’ दिखाने वाला स्क्रिप्टेड वीडियो असली बताकर वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

2019 में पैसों के लेन-देन के मामले में हुए तिहरे हत्याकांड को मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल..

पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन के दौरान…

9 hours ago

लखनऊ में हुए एक पुराने लाठीचार्ज का वीडियो, सपा समर्थकों से जोड़ कर हाल की घटना के रूप में वायरल…

सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…

2 days ago

बाइक सवार व्यक्ति काएक राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींचनेवाला  वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…

2 days ago

ये वीडियो आगरा में राणा सांगा जयंती के अवसर पर करणी सेना द्वारा आयोजित रैली का नहीं है, वीडियो पुराना है…

मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…

3 days ago

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…

3 days ago