शाहरुख खान ने थूका नहीं, बल्कि दुआ पढ़ने के बाद फूंका था। इस्लाम में बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए दुआ पढ़ने के बाद फूंक मारी जाती है।

भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल के उम्र में रविवार को निधन हो गया | कोरोना और निमोनिया से संक्रमित होने के बाद पिछले एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में वे भर्ती थीं। रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बॉलीवूड सितारे उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे।
सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान का श्रद्धांजलि अर्पित करते समय का वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका।
वीडियो में दिखता है कि शाहरुख खान पार्थिव के पास हाथ जोड़कर दुआ मांगते है और फिर मास्क नीचे कर कुछ करते हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूककर श्रद्धांजलि दी।
वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि “जिहादी शाहरुख खान ने लता मंगेशकर जी के पार्थिव देह पर थूककर श्रद्धांजलि दी। जहां आप पुष्प अर्पित करेंगे वहां ये थूककर जाएंगे।”
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। उस वक्त शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मौजूद थे। उन दोनों की श्रद्धांजलि अर्पण करने की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई।
शाहरुख खान ने मास्क नीचे करने के बाद क्या किया यह जानने के लिए फैक्ट क्रेसैंडो ने कश्मीर के इस्लामिक स्कॉलर आसिफ इकबाल भट से संपर्क किया। जिन्होंने बताया कि “अगर किसी के लिए सुर अल-शिफा पढ़कर दुआ की जाती है तो उसके बाद उनके ऊपर फूंका जाता है। वीडियो में भी शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हुए फूंकते नजर आते हैं।”
बंगाल के हरीशचन्द्र क्षेत्र के अहले हदीस एसोसिएशन के सदस्य और इमाम अमीनुद्दीन फैजी ने बताया कि, “इस्लामिक रिवाजोंनुसार अल्लाह से दुआ खत्म करने के बाद मुंह से हवा निकलती है। यहां ये कहना बेहतर है कि दुआ करते समय, यानी जब कोई मुसलमान जीवन में किसी भी अच्छी खबर या समस्या के वक़्त अल्लाह से प्रार्थना करता है, तो वह हाथ जोड़कर दुआ मांगते है | वायरल वीडियो में भी यहां शाहरुख खान लता मंगेशकर की पार्थिव के सामने खड़े होकर अल्लाह से मगफिरत की दुआ कर रहे थे।”
हमने जेएनयू के इस्लामिक स्टडीज के एक्स्पर्ट डॉक्टर जुबैर हुदावी से भी इस वीडियो के बारें में जानकारी ली| उनके अनुसार “इस्लाम में थूकना हराम है। इसीलिए वायरल दावों के मुताबिक शाहरुख खान ने थूका होगा इसकी संभावना नहीं।| इस वीडियो में लता मंगेशकर के लिए शाहरुख खान ने दुआ मांगने के बाद फूंका था।”
जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज के प्रोफेसर और इस्लामी अध्ययन विभाग के प्रमुख डॉ. इक्तिदार खान ने बताया कि, “इस्लाम में दफन करने से पहले या किसी शव के अंतिम संस्कार से पहले जब पार्थिव शरीर के दर्शन लिये जाते है तब एक दुआ पढ़ी जाती है, जो कुरान का सबसे पहला पाठ है जिसको सुरहा फातिहा कहा जाता है। और पार्थिव शरीर के सामने इस दुआ को पढ़कर फूंका जाता है। जिससे हमारी दुआ कबुल हो और अल्लाह कब्र के अंदर इस शरीर को सुकून दें। और इसको जो भी दूसरा जन्म मिले वहां उसके लिये सब सकारात्मक रहे। दुआ करने के बाद फूंकने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि दुआ करने वाले व्यक्ति के मुंह से दुआ उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है, जिसके लिए दुआ पढ़ी जा रही हो।”
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के बाद हमने वीडियो के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है। शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव पर थूककर श्रद्धांजलि नहीं दी, बल्कि उन्होंने दुआ की और फूंक मारी थी।

Title:शाहरुख खान ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका नहीं; जानिए उन्होंने मास्क उतारकर क्या किया
Fact Check By: Factcrescendo TeamResult: False
