वायरल वीडियो वर्ल्ड कप ऐड शूट का हिस्सा है जिसे किडनैपिंग के फ़र्ज़ी दावे से फैलाया गया है।
सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के 7 सेकंड का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है। वीडियो कपिल देव की किडनैपिंग को दिखाता है। जिसमें कुछ लोग कपिल देव के मुँह को कपड़े से बांधे हुए हैं। साथ ही उनके दोनों हाथों को भी पीछे की तरफ बांधा गया है और उन्हें कहीं ले जाया जा रहा है। इस बीच एक बार को वो सामने की तरफ देखते हैं जिसमें उनका चेहरा साफ़ दिखाई देता है। यूज़र द्वारा शेयर किये जा रहे इस वीडियो के साथ ये दावा किया गया है कि कपिल देव किडनैप हो गए हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “कपिल देव को किडनैप करते वीडियो हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर बवाल”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो के लिए तथ्यों की खोज कीवर्ड सर्च से की। पता लगाया इस खबर की कितनी सच्चाई है? इसके लिए मीडिया रिपोर्टों को ढूंढने की शुरुआत की। क्यूंकि इस खबर की अगर ऐसी कोई भी सच्चाई होती तो वाकई वो बहुत बड़ी बिग ब्रेकिंग होती परन्तु हमने इस प्रकार किसी भी रिपोर्ट को नहीं पाया। इस बीच हमने नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट को देखा। जिसके अनुसार वायरल वीडियो को भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर साझा किया था। सवाल पूछा कि क्या विश्व कप विजेता कप्तान का अपहरण हुआ था या नहीं? साथ ही पोस्ट किया कि क्या किसी और को भी यह क्लिप मिला है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं हैं और कपिल पाजी ठीक हैं। इसके साथ ही गंभीर के पोस्ट पर प्रशंसकों के कॉमेंट्स का जिक्र किया गया है। जिनकी तरफ से वीडियो को एक विज्ञापन का हिस्सा बताया गया है। यह भी लिखा है कि फैंस ने विज्ञापन के लिए इस तरह का वीडियो शूट करने के लिए आलोचना की है। इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने विज्ञापन के लिए इस तरह के तरीके पहले भी अपनाये हैं।
वायरल वीडियो से सम्बंधित हमें दूसरी रिपोर्ट ज़ी न्यूज़ पर प्रकाशित मिली। जिसमें बताया गया ही कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के अपहरण का वायरल वीडियो ICC Cricket World Cup 2023 की एड शूटिंग के लिए था। इस रिपोर्ट में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से कपिल देव के इस एड के वीडियो को शेयर किया गया है।
आगे हमने इस वीडियो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर वॉल पर भी देखा। जहां वीडियो को साझा करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि पाजी को किडनैप क्यों करना, # डिज्नी प्लस हॉटस्टार है ना।
विज्ञापन वाले इस वीडियो में कपिल को उन्हीं कपड़ों में देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में उनके द्वारा पहना हुआ दिख रहा है। साथ ही दो और लोग भी विज्ञापन वाले इस वीडियो में उनके साथ उन्हीं कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं जो वायरल वीडियो में उन्हीं कपड़ों को पहने हुए हैं।
इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कपिल देव की किडनैपिंग के नाम का फ़र्ज़ी अफवाह फैलाया गया है।
निष्कर्ष-तथ्यों की जाँच के पश्चात् ये साबित होता है कि कपिल देव के वायरल वीडियो को उनके अपहरण की फ़र्ज़ी अफवाह के साथ फैलाया गया है। वायरल वीडियो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के विज्ञापन का एक हिस्सा है।
Title:क्या सच में किडनैप हुए कपिल देव? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
सपा समर्थकों पर लाठीचार्ज के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो 2020 का है, जिसे…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति राह…
मेवाड़ के राजपूत शासक राणा सांगा की 12 अप्रैल को जयंती मनायी गई। करणी सेना…
घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो…
हाथ में खुलेआम बंदूक लेकर सड़क पर घूम रहे शख्स का वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल…
मुर्शिदाबाद हिंसा के नाम पर जयपुर के मालपुरा गेट इलाके में जमीन विवाद के दौरान…