इस वीडियो में जो शख्स गाना गा रहा है वह यूक्रेनी बैंड विन्नित्सा पेपर्स के एक कॉमेडियन, वसीली हुमेनियुकी है। वे यूक्रेन के एक राजनेता भी है।
इन दिनों यूक्रेन- रूस युद्ध से संबन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स कुछ महिलाओं के साथ स्टेज पर गाना गाते हुये सुन सकते है। दावा किया जा रहा है कि वह शख्स यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। नये वैश्विक हीरो, बुद्धूजीवी – लिब्राण्ड – एलीट समाज के नये जीजू, महान योद्धा, विश्व की धुरी, घोड़ा-गार्लिक। यूक्रेन के महान राष्ट्रपति – वोलोदयमिर ज़लेंस्क्य। अकेले पूरी रशियन फौज का डट कर मुकाबला करते हुए। ये हैंडसम दिखने वाले पुरुष हमेशा छीछोरे ही होते हैं। एक मिसाइल इसकी आँखों में मारो पुतिन अंकल। कृपया गालियां भी मर्यादा में दे।“
Read Also: दो अलग-अलग हमलों के पुराने वीडियो को रूस यूक्रेन युद्ध का बता वायरल किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने इस वीडियो को इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में कांटा। फिर हमने उन किफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इस वीडियो में दिख रही तस्वीरें Prolviv.com नामक एक वैबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि “लीग ऑफ लाफ्टर” नामक एक शो में “विन्नित्सा” नामक एक टीम ने “आइज़ ऑफ ए मेडेन” नामक एक गीत गाया। आपको बता दें कि यह लेख 24 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित किया गया था।
इससे हमें समझ आया कि यह वीडियो अभी का नहीं है। फिर हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें इसका मूल वीडियो क्वार्टर 95 स्टूडियो (Студія “Квартал 95“) नामक एक वैरिफाइड फेसबुक पेज पर 25 अक्टूबर 2017 को शेयर किया हुआ मिला।
आपको बता दें कि क्वार्टर 95 एक टी.वी प्रोग्राम का नाम है।
फिर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि इस वीडियो में दिख रहे कलाकार “विन्नित्सा पेपर्स” नामक एक यूक्रेनी म्यूज़िक बैंड के सदस्य है।
फिर हमने इस बात की जाँच की कि जिस शख्स को दावे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेनेंस्की बताया जा रहा है वह दरअसल कौन है।
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ria.ru नामक वैबसाइट उसी शो की एक तस्वीर प्रकाशित की गयी मिली, जिस शो का वीडियो वायरल हो रहा है। आप नीचे देख सकते है।
लेख में इस तस्वीर को संबोधित करते हुये साफ तौर पर लिखा है कि इस शख्स का नाम “वासिली वासिलीविच हुमेनियुकी” है। और वे यूक्रेन के एक बड़े राजनेता है। 23 फरवरी 2020 को प्रकाशित इस लेख में यह जानकारी दी गयी है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने वसीली हुमेनियुकी, जो कॉमेडी शो “लीग ऑफ़ लाफ्टर” में एक कॉमेडियन थे, उन्हें यूक्रेन के खमेलनित्सकी क्षेत्र के यार्मोलिनेट्स्की जिला राज्य प्रशासन के अध्यक्ष के तौर पर को नियुक्त किया है।
Read Also: बाजार में लगी आग का यह वीडियो यूक्रेन से नहीं; नाइजीरिया का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा शख्स राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की नहीं बल्की यूक्रेन के एक म्यूज़िक बैंड के कॉमेडियन, वासिली वासिलीविच हुमेनियुकी है। वे यूक्रेन के एक राजनेता भी है।
Title:वीडियो में गाना गा रहे शख्स यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की नहीं है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…