स्मृति ईरानी ने नहीं कहा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी |

Elections False National Political

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नहीं कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार बन रही है। मूल वीडियो का एक छोटा हिस्सा काटकर भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित गलत खबरें फैलने की संख्या बढ़ती जा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनाव से पहले अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जोरो-शोरो से लगे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक २४ सेकंड का वीडियो काफी तेजी से फैलाया जा रहा है। इस वीडियो में स्मृति ईरानी को कहते हुए सुन सकते है कि “आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा है, मैं साईकिल की बात कर रही हूं, लेकिन आरएलडी को अगर वोट पड़ा, समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी…।” इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी सपा नेता अखिलेश यादव को समर्थन देते हुए ये बात मान ली है की इस बार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी ।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “स्मृति ईरानी ने भी स्वीकार किया है कि आ रहे है अखिलेश # भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ, # भाजपा_ख़त्म।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जांच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कीवर्ड्स के माध्यम से ढूंढने से की। इसके परिणाम से हमें वायरल हो रहे वीडियो का एक वर्जन मिला, जिसे न्यूज़ २४ ने 6 फरवरी को प्रसारित किया था।

इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि “’मैं हर उस रामभक्त के लिए वोट मांगने आई हूं जिसको सपा सरकार ने मौत के घाट उतार दिया था’ : स्मृति ईरानी का यह वीडियो १ मिनट १४ सेकंड लम्बा है।

इस वीडियो में हम स्मृति ईरानी द्वारा दिए गये भाषण का लम्बा वर्जन सुन सकते है। वे कहती है कि 

“समाजवादी पार्टी के नेताओं से जब पूछा गया कि निर्दोष राम भक्तों पर गोलियां क्यों चलवाई तो कहा गया कि अगर मारना होता तो और मारते। इसलिए आज सहेन्द्र सिंह जी के लिए मात्र आज वोट मांगने नही आई हूं। हर उस रामभक्त के लिए वोट मांगने आई हूं, जिनको सपा की सरकार ने मौत के घाट उतारने का दुस्साहस किया। आपको लगता होगा प्रत्याशी हैंडपंप लेकर घूम रहा है, मैं साईकिल की बात कर रही हूं, लेकिन आरएलडी को अगर वोट पड़ा, समर्थन मिला तो लाल टोपी वालों की सरकार होगी…और भाभियां कह रही हैं नहीं बनने देंगे। औरतों ने कह दिया, नहीं बनने देंगे। भाइयों का क्या कहना है, आज वो सुनने आई हूं।”

स्मृति ईरानी के प्रश्न के जवाब में भीड़ में से ‘नहीं बनने देंगे’ की आवाज सुन सकते है ।

पुरे भाषण को सुनने पर हम स्पष्ट हो सकते है कि स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव की सरकार बनने की बात को समर्थन नही दिया है । मूल वीडियो के सेकंड को काटकर भ्रम फ़ैलाने के उद्देश्य से वायरल की जा रही है।

इस वीडियो को न्यूज़ २४ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया है। गूगल पर कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें पता चला कि वायरल वीडियो स्मृति ईरानी के बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेन्द्र सिंह रमाला के प्रचार के समय की है। इस सभा में उन्होंने कहा था कि अगर आर.एल.डी को वोट दिया तो वह सपा को जाएगा और सपा और आर.एल.डी की सरकार बनेगी । इस खबर को कई मीडिया संगठनों ने प्रकाशित किया था।

निष्कर्ष:

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से किये गये दावों को संदर्भ के बिना फैलाते हुए पाया है। मूल वीडियो के कुछ सेकंड की क्लिप को काटकर एक भ्रामक सन्देश के साथ फैलाया गया है कि स्मृति ईरानी अखिलेश यादव की सरकार को समर्थन दे रही है। इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नहीं कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार आ रही है।

(If you also have any suspicious messages, posts, photos, videos or news, send them to our WhatsApp Fact line Number (9049053770) for Fact Check. Follow Fact Crescendo on Facebook, Instagram and Twitter to read the latest Fact Check.)

Avatar

Title:स्मृति ईरानी ने नहीं कहा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी |

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False