इस मामले का संप्रदायिकता के साथ कोई संबंध नहीं है। मामले में दोनों ही पक्ष हिन्दू समुदाय से है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ लड़कियां एक आदमी को डंडों से पीटती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है, जहां एक मुस्लिम शख्स हिंदू छात्राओं को हर रोज़ परेशान करता था जिसके चलते हिन्दू लड़कियों ने इस मुस्लिम शख्स की जमकर पिटाई की और उसे सबक सिखाया।

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “तू इस युग की नारी है नास कर उन् दुष्टो का तू रावण दुःशासन पर भारी है। उठा शस्त्र बन जा लक्ष्मी तू ही दुर्गा काली है। #यूपी के हापुड़ शहर में स्कूल आती जाती लड़कियों को छेड़ता था #अब्दुल हिंदू शेरनियों ने कुछ यूं सिखाया सबक़।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें अमर उजाला द्वारा 11 अगस्त 2023 को प्रकाशित ख़बर मिली। जिसके अनुसार मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ से है जहाँ स्वर्ग आश्रम रोड पर सरे बाजार एकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे युवक की डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, हालांकि उसे विक्षिप्त बताया जा रहा है।

इसके आलावा हमें हापुड़ पुलिस का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में लिखा गया है कि “थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, के द्वारा छात्राओं को अपशब्द करने पर छात्राएं आक्रोशित हो गई थी, स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को थाने लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”

इस ट्वीट में हापुड़ पुलिस वीडियो में मार खा रहे व्यक्ति को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है जिसने छात्राओं को अपशब्द कहे थे।

आगे हमने हापुड़ पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “इस घटना के साथ संप्रदायिकता का कोई संबंध नहीं है। आरोपी असल में हिन्दू समुदाय से है और उसका नाम गौरव रोहिला है। ये शख्स मानसिक रूप से अस्वस्थ है जिस वजह से उसके खिलाफ कोई ऍफ़आईआर दर्ज नहीं कराया गया है।”

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को फेक पाया है। वीडियो के साथ यह दावा कि दिख रहा शख्स मुस्लिम है जो हिन्दू छात्राओं को परेशान करता था पूरी तरह से गलत है। असल में दिख रहा शख्स हिन्दू है जो एक मानसिक रोगी है। इसका सांप्रदायिकता से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Avatar

Title:हापुड़ में छात्रा द्वारा युवक की पिटाई में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False