सुब्रमण्यम स्वामी की यह तस्वीर पांच साल पुरानी है। तस्वीर में दिख रही महिलाएं उनकी बेटी नहीं बल्कि सुब्रमण्यम स्वामी के प्रशंसक थीं।
मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़े सुब्रमण्यम स्वामी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उनके साथ बुर्के में खड़ी महिलाएं उनकी बेटी और नवासी हैं। अपनी बेटी ओर नवासी को हज के लिए ले जा रहे थे उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए वह पहुंचे थे।
वही कुछ यूजर्स वायरल तस्वीर के साथ लिख रहे हैं कि छोटी बेटी सुहासिनी जिन्होंने मुस्लिम धर्म अपना के अपना नाम सुहासिनी हैदर रख लिया जिनका विवाह पूर्व भारतीय सचिव सलमान हैदर के बेटे नदीम हैदर के साथ हुआ है इनको कितना हिंदू प्रेम है आप ही लोग बताइए ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर हमें ये तस्वीर सुब्रमण्यम स्वामी के लिए काम कर रहे विकास कटेवा के ट्विटर अकाउंट पर मिली । तस्वीर 4 मई 2018 को पोस्ट किया गया था।
ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर बेंगलुरु एयरपोर्ट की है। जहां पर कुछ मुस्लिम महिलाओं ने जब सुब्रमण्यम स्वामी को देखा तो वो उनके साथ फोटो खिंचवाने आ गयी थी।
तस्वीर की स्पष्टीकरण के लिए हमने विकास कटेवा से संपर्क कियो तो उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल तस्वीर 5 साल पुरानी है। तस्वीर बेंगलुरु एयरपोर्ट की है। वहीं कुछ मुस्लिम महिलाएं उनसे मिलीं और उनके साथ एक तस्वीर का अनुरोध किया था। तस्वीर में दिख रही महिलाओं मे से कोई भी उनके परिवायर के सदस्य नहीं है।
इसके अलवा पड़ताल में हमें विराट हिंदुस्तान संगम के महासचिव जगदीश शेट्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट वायरल तस्वीर प्रकाशित मिली। 04 मई 2018 को, शेट्टी ने तस्वीर शेयर कर लिखा है कि यह तस्वीर बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ली गई थी जब स्वामी के काम की सराहना करने वाली मुस्लिम महिलाएं उनसे मिलीं और उनके साथ एक तस्वीर का अनुरोध किया था।
सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी और नवासी-
हमने आगे सुब्रमण्यम स्वामी की बेटी के बारे में जानने की कोशिश की तो हमें पता चला कि सुब्रमण्यम स्वामी की दो बेटियां हैं, डॉ गीतांजलि स्वामी और सुहासिनी हैदर। उनकी छोटी बेटी, सुहासिनी हैदर एक पत्रकार हैं, जिनका विवाह पूर्व भारतीय राजनयिक सलमान हैदर के बेटे नदीम हैदर से हुआ है।
वहीं 2019 में सुब्रमण्यम स्वामी ने स्पष्ट किया कि सुहासिनी हैदर इस्लाम में परिवर्तित नहीं हुई हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि मुस्लिम महिलाओं के साथ सुब्रमण्यम स्वामी की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर में सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी के साथ नहीं, बल्कि कुछ मुस्लिम प्रशंसकों के साथ खड़े हैं।
Title:वायरल तस्वीर का दावा गलत, सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेटी के साथ नहीं, बल्कि कुछ मुस्लिम प्रशंसकों के साथ खड़े हैं।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…