यह वीडियो कोलकाता का नहीं, बल्की स्विट्ज़रलैंड में फुटबॉल फैन्स के बीच हुए झड़प का है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें आप सड़क पर लोगों को चलती हुई गाड़ियों पर डंडे मारते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है। वहाँ मुस्लिम लोग सड़क पर चल रही गाड़ियों के शिशें तोड़ रहे है क्योंकि उन्हें वहाँ नमाज़ पढ़ना है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “ये विडीयो कलकत्ता का है, बंगाल में हालात एकदम पाकिस्तान जैसे बने हुए हैं, और ये जो गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं वो मुल्ले हैं, क्यूं कि इनको सड़क पर बैठ कर रोजे खोलने हैं,एसा पूरे देश में होने में देर नहीं है। 70वर्षो में हिन्दू 8 राज्यों में अल्पसंख्यक होगये किसी को पता भी नहीं चला, अब सोचना पड़ेगा नहीं तो?” (शब्दश:)
https://web.archive.org/web/20220328160951/https://twitter.com/ManuRamDa/status/1508119111204995074
Read Also: क्या नई शिक्षा नीति के तहत दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के मदद से इसके की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर किया। हमें यही वीडियो Hooligans TV नामक एक यूट्यूब चैनल पर 21 मई 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, 19 मई 2018 को स्विट्जरलैंड में हुई लड़ाई का है।
आगे बढ़ते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया और इस वीडियो के बारे में और जानकारी हासिल करने कि कोशिश की। हमें इटली की एक वेबसाइट Tia-20 पर यह वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। उसमें भी यही बताया गया है कि यह वीडियो स्विट्जरलैंड के बेसल शहर का है।
19 मई 2018 को बेसल और ल्यूसर्न की टीमों के बीच एक फुटबॉल का मैच हुआ था। जिसके बाद दोनों ही टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गये और कुछ लोग सड़क से गुजर रही गाड़ियों की तोड़फोड़ करने लगे।

हमें इस बारे में बेसल के एक सरकारी वकील ने 20 मई 2018 को जारी किया एक प्रेस नोट मिला। उसमें भी यही लिखा है कि 19 मई 2018 को रात में 11 बजे के बाद फुटबॉल प्रशंसकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें शामिल कम से कम दो लोग घायल हो गये। कई लोगों की जाँच की गई और दो लोगों को अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया गया।
Read Also: राजस्थान में हुई हत्या को उत्तर प्रदेश का बता झूठे सांप्रदायिक दावे से जोड़ वायरल किया जा रहा है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिखाई गयी घटना पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नहीं, बल्की स्विट्ज़रलैंड में घटी थी। इसका मुस्लिमों और उनके नमाज़ पढ़ने से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:स्विट्ज़रलैंड में फूटबॉल फैन्स की लड़ाई का वीड़ियो कोलकाता के नाम से झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
