सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर चुके एक्टर दिनेश हिंगू के निधन की खबरें वायरल हो रही हैं। एक्टर और कॉमेडियन की तस्वीरों सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- कॉमेडियन दिनेश हिंगू का निधन , ओम शांति
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में हमें गुजराती मिडडे की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 3 मार्च 2024 को छपी इस खबर के अनुसार , कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन की अफवाह फैल रही है, इसी बीच वड़ोदरा में रह रहे दिनेश हिंगू ने खुद सामने आकर अपना वीडियो जारी करते हुए इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाया है।
आगे हमने कॉमेडियन दिनेश हिंदू द्वारा जारी किया गया वीडियो सर्च किया। आर वड़ोदरा’ नाम के इंस्टाग्राम पेज पर 2 मार्च को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला ।
यहां दिनेश हिंगू को गुजराती भाषा में यह कहते हुए सुना जा सकता है, मैं दिनेश हिंगू हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। न मैं दुनिया से गया हूँ और न मेरी तबीयत खराब है। निम्न में वीडियो देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन का दावा मात्र अफवाह है। वड़ोदरा में रह रहे हिंगू ने खुद भी वीडियो जारी करते हुए बताया कि वह कुशल हैं।
Title:कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन का झूठी ख़बर फेक दावे से वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
ये वीडियो 7 मार्च, 2025 का है जब हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर…
यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल…
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे…
2019 का एक पुराना और असंबंधित वीडियो भ्रामक तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई…
भारत- पाक तनाव से जोड़ कर पाकिस्तान के लाहौर के दावे से वायरल वीडियो, असल…