सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसवाले एक बेसुध आदमी को कंधे पर लादकर ले जा रहे हैं। आसपास काफी भीड़ भी नजर आ रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लखनऊ में पुलिस की पिटाई से एक मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारत में सबसे सस्ती चीज कुछ है तो ओ सिर्फ मुसलमान की जान ☹️भारत में मुसलमान होना गुनाह है..?लखनऊ में अभी निशातगंज चौराहे के पास मुस्लिम ई रिक्शा चालक को पुलिस के द्वारा इतना मारा गया कि जिससे तुरंत सड़क पर ही उसकी मौत हो गयी…सब एक तरफा जुल्म कर रहे हैं… 😡
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें दैनिक भास्कर डॉट कॉम पर मिला। पब्लिश खबर के अनुसार लखनऊ के निशातगंज में पुलिस की पिटाई से ई-रिक्शा ड्राइवर नूर मोहम्मद बेहोश हो गया। पुलिस चौकी के बाहर चालकों ने जमकर बवाल किया। पुलिस के अनुसार, ई रिक्शा के अतिक्रमण हटाने के लिए एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं थीं। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। हमें फ्रीप्रेस जर्नल की वेबसाइट पर मौजूद एक खबर मिली। खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉर्ट का इस्तेमाल किया गया है। प्रकाशित खबर के अनुसार लखनऊ के निशातगंज इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान नूर मोहम्मद नाम का एक ई रिक्शा चालक बेहोश हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया। खबर में मौत का कहीं जिक्र नहीं था।
इसके अलावा लखनऊ पुलिस ने भी एक्स पर बताया है कि ई-रिक्शा चालाक को मामूली चोटें आई थीं। उसकी मौत का दावा अफवाह है। इस अफवाह को फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
10 मार्च 2025 को नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में पुलिस कार्रवाई के दौरान मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की मौत होने की झूठी खबर फैलाने के लिए लखनऊ पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत 18 सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।निम्न में खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, लखनऊ में पुलिस की कार्रवाई के दौरान नूर मोहम्मद नाम के ई-रिक्शा चालक की मौत का दावा फर्जी है। रिक्शा चालक बेहोश हुआ था उसकी मौत नहीं हुई थी।
Title:लखनऊ में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान नूर मोहम्मद नामक ई-रिक्शा चालक की मौत का दावा फर्जी ….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…