सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में तेजस्वी यादव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर तंज कस रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बयान देते वक्त तेजस्वी यादव की जुबान लड़खड़ा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने शराब के नशे में धुत होकर पत्रकारों को संबोधित किया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – राष्ट्रीय जनता दल का सड़क छाप नेता…झूम बराबर झूम शराबी..
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिला। यहां पर शॉर्ट्स वीडियो में तेजस्वी यादव का बयान अपलोड किया गया है।
अपलोड किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वीडियो की स्पीड ज्यादा है। इससे ये बात साफ है कि मूल वीडियो को एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है।
आगे जांच में हमें तेजस्वी के इस साक्षात्कार से जुड़ी कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं। खबरों के मुताबिक तेजस्वी तीसरी बार चुन कर आई मोदी सरकार पर पर मंत्रिमंडल आवंटन को लेकर तंज कस रहे थे । जिसमें वो कह रहे हैं कि जिस बिहार ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया उसे मंत्रिमंडल बंटवारे में झुनझुना थमा दिया। निम्न में खबर देखें।
आगे हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मूल वीडियो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, तेजस्वी यादव के इस वीडियो को स्लो-मोशन में एडिट किया गया हे। तेजस्वी यादव के नशे में होने का दावा फर्जी है।
Title:तेजस्वी यादव के नशे में होने का दावा फर्जी, वीडियो एडिटेड है…
Written By: Sarita SamalResult: Altered
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…