प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए महाकुंभ के प्रोटोकॉल में कई बड़े बदलाव किए हैं। इस बीच किसी संकरी गली में बेहिसाब भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लोग प्रयागराज महाकुंभ का बताकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुंभ में जाने का नतीजा है
अनुसंधान से पता चलता है कि….
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। राधा रानी बरसाना’ नाम के इस अकाउंट ने वीडियो को 1 जनवरी 2025 को शेयर किया था। जबकी महाकुंभ 13 जनवरी को ‘अमृत स्नान’ के साथ शुरू हुआ था।
साथ में कैप्शन दिया गया था, ‘देखिए, बरसाना में 1 जनवरी को क्या हो रहा है? लोग इतनी भीड़ में क्यों आते हैं?’
इसके अलावा हमें श्याम सुंदर गोस्वामी नाम के फेसबुक अकाउंट पर हमें 1 जनवरी 2025 का एक लाइव वीडियो मिला। इसमें बताया जा रहा है कि बरसाना के श्री राधा रानी मंदिर में दर्शन करने के लिए नववर्ष पर लोग बड़ी संख्या में आए हैं, जिस वजह से रास्ते में काफी भीड़ हो गई है।
https://www.facebook.com/share/v/15rDefK1Gz
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो वाली जगह के और भी वीडियो मिले, जिन्हें 1 जनवरी 2025 को बरसाना में उमड़ी भारी भीड़ का बताते हुए शेयर किया गया था। स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, प्रयागराज में महाकुंभ मेले के नाम पर बरसाना का एक वीडियो गलत तरीके से साझा किया जा रहा है।
Title:बरसाना के संकरे रास्तों पर जुटी भीड़ को महाकुंभ का बताते हुए शेयर किया जा रहा है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
एक सभा को संबोधित करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को थप्पड़ मारे जाने के दावे…
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…
डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…