22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई फर्जी पोस्ट वायरल किये जा रहे है। इसी बीच शाम के वक़्त रोशनी से जगमगाता मंदिर के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या राम मंदिर के शाम का दृश्य है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- अयोध्या मंदिर का शाम का नजारा ।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो हमें स्टॉक.एडोब नाम के एक वेबसाइट पर मिला। पोस्ट में प्रकाशित कैप्शन के मुताबिक ये दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दृश्य है।

इसके अलवा वायरल वीडियो हमें वी आर दिल्ली डॉट इन नाम की वेबसाइट पर वेब स्टोरी में मिला। यहाँ इसे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का बताया गया है।

जांच में आगे हमें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की कई तस्वीरें और वीडियो मिले, जो वायरल वीडियो से काफी मिलते-जुलते दिखें। जिसे यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।

आगे हमें एचवी प्रीसेट टूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला। जिसमें एक लड़की ड्रोन की मदद से मंदिर का पुरा नाजारा कैपचर करते हुए नजर आ रही है। वीडियो को 17 जून 2023 को अपलोड किया गया था। वीडियो के अंत में मंदिर का नाम अक्षरधाम दिल्ली लिखा गया है।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल तस्वीर दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर की है, अयोध्या मंदिर की नहीं।

Avatar

Title:दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के शाम के नज़ारे को अयोध्या मंदिर बताकर वायरल……

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading