सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि न्यूज एंकर रुबिका लियाकत ने मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- वाह…रुबिका लियाकत…वाह ! क्या उदाहरण पेश किया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा तो हमें उसमें ऑफिशियल काजल सिंगला का लोगो दिखा। इसके आधार पर गूगल पर सर्च करने पर हमें काजल सिंगला का फेसबुक पेज मिला। 1 मई 2024 को इसी पेज से यह वीडियो पोस्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला काजल सिंगला है।
अधिक सर्च करने पर हमें काजल सिंगला के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो देखने को मिला। 19 जनवरी 2024 को इस अकाउंट से वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को पोस्ट किया गया है। निम्न में वीडियो देखें।
हमने काजल हिंदुस्तानी के अकाउंट के अबाउट सेक्शन को देखा , जिसमें जानकारी दी गई है कि वो एक डिजिटल क्रिएटर है। इसके अलावा वो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है।
पड़ताल में आगे हमने रुबिका लियाक़त और वायरल वीडियो में दिख रही महिला काजल हिंदुस्तानी के तस्वीरों का विश्लेषण किया। जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिला अलग अलग हैं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देती महिला न्यूज एंकर रुबिका लियाकत नहीं, बल्कि काजल सिंगला हैं।
Title:मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देती महिला न्यूज एंकर रुबिका लियाकत नहीं, बल्कि काजल सिंगला हैं..
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों पर हाल में हुए हमले का नहीं है वायरल वीडियो,…
दुकान पर हमला कर रहे दो लोगों को हिरासत में लेती सेना का वीडियो बांग्लादेश…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक पुराने भाषण में, यूपी पुलिस के खिलाफ की गई…
यूपी के अलीगढ़ में सास का अपने ही होने वाले दामाद के साथ भाग जाने …
सोशल मीडिया पर खून से लथपथ शव पर बैठे बच्चे का विचलित कर देने वाला…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के …