सोशल मंचों पर साम्प्रदायिकता को लेकर अकसर कई दावे किये जाते रहें हैं, एक ऐसा ही दावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को लेकर सोशल मंचों पर किया जा रहा है, सोशल मंचों पर एक पोस्ट व तस्वीर के जरिये ये बताया जा रहा है कि तस्वीर में दिखने वाली युवती कपिल मिश्रा की बहन है जिन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की है, वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, “दिल्ली में हिन्दू मुसलमान के बीच दंगे कराने वाले कपिल मिश्रा की बहन ने की शहज़ाद अली से शादी कपिल मिश्रा और भक्तो को नया जीजा मुबारक है।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को रीवर्स इमेज सर्च कर के की, हमें इंटरनेट पर इस तस्वीर से संबन्धित कई समाचार लेख मिले जिन्हें पढ़कर हमें यह पता चला कि इस तस्वीर में दिख रहा जोड़ा कर्नाटक के मंड्या शहर के रहने वाले हैं। समाचार लेख के ज़रिये इस बात की भी पुष्टि हुई की तस्वीर में दिख रही लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम है और वायरल हो रही तस्वीर उनकी शादी की तस्वीर है जो २०१६ में हुई थी।
कौन है तस्वीर में दिखाई दे रहे लड़का- लड़की?
समाचार लेख को विस्तार से पढ़ने के बाद हमें यह पता चला कि लड़की का नाम अशीता है और लड़के का नाम शकील है। लड़की के पिता का नाम डॉ. नरेंद्र बाबू है जो कि बच्चों के चिकित्सक है और उसकी माँ का नाम उमा देवी है, जबकि लड़के के पिता का नाम मुख्तर अहमद है जो कि एक व्यवसायी है।
अशीता और शकील के परिवार पहले से ही एक दूसरे को अच्छे से पहचानते थे। समाचार लेख में अशीता और शकील का किस तरह विवाह हुआ यह सब विस्तार से लिखा हुआ है परंतु दिल्ली में रहने वाले बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा का इन समाचार लेखों में कोई जिक्र नहीं है।
वाईरल हो रही तस्वीर को अगर आप गौर से देखेंगे तो इस तस्वीर पर कोस्टल डाईजेस्ट नाम का एक वॉटरमार्क नज़र आएगा। जब हमने कीवर्ड सर्च के ज़रिये कोस्टल डाईजेस्ट को ढूंढा तो हमें कोस्टल डाईजेस्ट नामक एक वेबसाइट मिली जहाँ इस तस्वीर और उसमें नज़र आ रही अशीता और शकील के विवाह की पूरी ख़बर लिखी हुई है, परंतु इस वेबसाइट पर भी कपिल मिश्रा का कोई जिक्र नहीं है।
इसके पश्चात हमने दिल्ली से बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा से संपर्क किया उन्होंने इस सन्दर्भ में हमें बताया कि,
“वाईरल हो रही तस्वीर जिसे उनके साथ जोड़ा जा रहा है वो गलत व भ्रामक है, किसी और की शादी की तस्वीर को मेरे परिवार से जोड़ा गया है। मेरी तीन बहने हैं जिनमें से दो का विवाह हो चुका है, दोनों का विवाह हमारे अपने धर्म में ही हुआ है, सोशल मंचों पर अकसर इस प्रकार के झूठे दावे मेरी छवि को धूमिल करने की मंशा से विरोधियों द्वारा किये जाते रहें हैं।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वायरल हो रही तस्वीर कर्नाटक के मांड्या शहर में रहने वाले अशीता व शकील की है, जिनका कपिल मिश्रा से कोई सम्बन्ध नहीं है।
Title:तस्वीर का कपिल मिश्रा व उनके परिवार से कोई सम्बन्ध नहीं है ।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…
सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल की कटाई को लेकर हैदराबाद…
सोशल मीडिया पर एक शख्स को पीटते हुए पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो…
वक्फ संशोधन विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद कानून बन चुका है। इसको…
वायरल वीडियो वक़्फ बिल के संसद से पारित होने से पहले हुई जेपीसी की मीटिंग…