हाथरस पीडिता के नाम से ग़लत लड़की का वीडियो वायरल किया गया है ।

False Social

हाथरस कांड चर्चित होने के पश्चात सोशल मंचों पर इस प्रकरण से जोड़ कर काफी वीडियो, तस्वीरें व मैसेज वायरल किये जा रहें हैं, जिनमें से अधिकतर दावे या तो झूठे हैं या फिर भ्रामक, फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में भी ऐसे कई गलत व भ्रामक खबरों की सच्चाई आप तक पहुँचाई है। इन दिनों सोशल मंचो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको कई लोग नज़र आएंगे। उस वीडियो में वे लोग तालियाँ बजाकर एक लड़की का स्वागत करते हुए नज़र आयेंगे, कुछ लोग उस लड़की के पाँव भी छूँ रहे है। जैसे- जैसे वह लड़की आगे बढ़ती जा रही है, कुछ लोग उसे फूल दे रहे है, कुछ महिलाएँ उस लड़की के सर पर फूल डालते हुए नज़र आ रही है। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो में दिख रही लड़की हाथरस कांड की पीडिता है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

“हाथरस की बेटी मनीषा वाल्मिकी पढ़ाई मे टॉपर भी थी ओर जो स्वागत हुआ देखने लायक था। ये वो ही बेटी हैं जिसका गेंगरेप कर के जीभ काटकर और आँखे एवं शरीर को जख्म करके हत्या कर दी थीआवाज उठाना मेरा कर्तव्य हैं।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस वीडियो को सोशल मंचो पर काफी साझा किया गया है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो हाथरस कांड की पीडिता से सम्बंधित नहीं है। वीडियो में दिख रही लड़की का नाम नाज़िया खान है जो कि हैदराबाद स्थित एक ई- कॉमर्स कंपनी की कर्मचारी है।

उपरोक्त वीडियो की जाँच हमने इनवीड टूल के माध्यम से यांडेक्स रीवर्स इमेज सर्च के ज़रिये की, तो हमें एक यूट्यूब चैनल मिला जहाँ यह वीडियो प्रसारित किया हुआ है। इस यूट्यूब चैनल का नाम एम.डी.आदिल फयाज़ है। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Manisha Valmiki10.jpg

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने इस नाम की खोज फेसबुक पर की तो हमें वहाँ इस नाम से एक अकाउंट मिला। उस अकाउंट की जाँच करने पर हमें उसमें वही तस्वीर मिली जो तस्वीर उस यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल पिक्चर है। उस तस्वीर को गौर से देखने पर आपको उसमें सेफ शॉप नाम दिखेगा। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Manisha Valmiki3.jpg

उस नाम को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के माध्यम से हमें इसी नाम से एक वैबसाइट मिली। उस वैबसाइट को देखने पर हमें पता चला कि सेफ शॉप एक ई- कॉमर्स कंपनी है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Manisha Valmiki11.jpg

हमने उस कंपनी को संपर्क करने की कोशिश की तो हमें उस कंपनी के एक पूर्व अधिकारी ने वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान बतायी, उन्होंने हमें उस लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भेजा। जब हमने उसके इंस्टाग्राम का अकाउंट देखा तो हमें पता चला कि उस लड़की का नाम नाज़िया खान है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात उस लड़की के नाम को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से जाँच की तो हमें यूट्यूब पर उस लड़की के कई वीडियो मिले। उनमें से एक वीडियो में उस लड़की ने उसके जीवन के बारे में सब बताया है। इस वीडियो में आपको एक तस्वीर दिखेगी जिसमें उस लड़की के बचपन की तस्वीर पर उसका नाम नाज़िया लिखा है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Manisha Valmiki5.jpg

वीडियो में नाज़िया ने वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया है। उसने कहा कि वह लीडरस् क्लब की कोर ट्रेनिंग के लिए गयी थी जहाँ लोगों ने तालियों से उसका स्वागत किया था। उसने यह भी बताया कि वह ट्रेनिंग उसने नवंबर 2017 में ली थी। आप उसे ट्रेनिग के बारे में 8.15 से लेकर 10.30 तक सुन सकते है।

आर्काइव लिंक

इस वीडियो को देखकर हमें यह भी पता चला कि नाज़िया खान एक प्रेरक वक्ता भी है।

तदनंतर हमने सेफ शॉप कंपनी के एक कर्मचारी से संपर्क किया तो उसने हमें इस बात की पुष्टि की कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की हाथरस कांड की पीडिता नहीं है। सेफ शॉप के पर्ल पद्वी के कर्मचारी साई कुमार द्वारा हमें बताया गया कि, 

“वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की नाज़िया खान है। वे सेफ शॉप कंपनी में कार्यरत है। वे हैदराबाद में रहती है। उनका हाथरस में हुए कांड से कोई संबन्ध नहीं है। हमारे कंपनी में उनकी पद्वी डायमंड की है। हमारी दो दिन पहले ही मीटिंग थी उसमें हमारी नज़िया के साथ बातचीत भी हुई थी। वीडियो में दिख रहा दृष्य एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का है। ऐसे कई कार्यक्रमों में मैं भी शामिल हुआ हूँ।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहा वीडियो हाथरस कांड की पीडिता का नहीं है बल्की यह वीडियो नाज़िया खान नामक एक लड़की का है।

Avatar

Title:हाथरस पीडिता के नाम से ग़लत लड़की का वीडियो वायरल किया गया है ।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False