Categories: CoronavirusFalse

क्या इस तस्वीर में कोरोना वैक्सीन लेती हुई लड़की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी है? जानिए इस तस्वीर के पीछे का सच…

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Putin daughter3.pngC:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Putin daughter3.png

हाल ही में रूस ने दुनिया की सबसे पहली कोविड-19 की वैक्सीन का प्रक्षेपण किया है, इसी से संदर्भित विभिन्न सोशल मंचो पर एक तस्वीर काफी चर्चा में है जिसमे एक लड़की को वैक्सीन लेते दिखाया गया है, इस लड़की को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी बताया जा रहा है जिन्होंने दुनिया में सबसे पहले कोविड-19 की वैक्सीन प्राप्त की है।

वाईरल हो रहें मैसेज में लिखा है, अभिनंदन, ये रूष के राष्ट्रपति पुतिन जा की बेटी हैं जिन्होने दुनिया का पहला कोरोना वैक्सीन टिका लगा…!! इजराइल के पीएम के बेटे तक फौज मे है, वही रुस के राष्ट्रपति ने सबसे पहले अपनी बेटी पर प्रयोग कर जो जोखिम लिया ऐसी श्रेष्टता और त्याग से ही देश अव्वल है, और ये जनप्रिय है! भारत में ऐसा कोई नेता सामने नहीं आते जो ये जोखिम लेकर एक उदाहरण प्रस्तुत करते है यही तो उच्चकोटी के नेतृतेव के गुण है! और इसी त्याग और समर्पण से देश भी महान बनता है!”

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Putin daughter1.pngC:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Putin daughter1.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस तस्वीर को सोशल मीडियो पर वाईरल हो रहें दावे के साथ काफी साझा किया गया है। आपको बता दें कि सोशल मंचों पर इसी सन्दर्भ में कई वीडियो भी वाईरल हो रहें है जिसमें वाईरल तस्वीर में नज़र आ रहीं लड़की को वैक्सीन दिया जा रहा है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से इस तस्वीर की खोज की जिसके परिणाम में हमें ट्वीटर पर पोस्ट किया हुआ एक वीडियो मिला। नादेज्दा सोरोकिना नामक एक ट्वीटर उपभोक्ता ने इस वीडियो को ट्वीट किया था और पोस्ट में रूसी भाषा में शिर्षक लिखा था कि “बर्डेनको अस्पताल में स्वयंसेवकों के दूसरे समूह के प्रयोग में 20 प्रतिभागियों को कोरोनोवायरस वैक्सीन के दूसरे घटक के साथ इंजेक्ट किया गया था। अब उन्हें अच्छा लग रहा हैं।“ 

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने कीवर्ड सर्च के ज़रिये इस उपक्रम के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो हमें इंटरनेट पर कई रूसी समाचार लेख मिले जिनमें लिखा था कि “रूस की राजधानी मास्को में बर्डेनको अस्पताल की शाखा में  कोरोनोवायरस संक्रमण (COVID19) के खिलाफ वैक्सीन के परीक्षण में 20 प्रतिभागी थे, इन परीक्षणों को राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित किया जाता है, गेमाले और रूसी रक्षा मंत्रालय ने वैक्सीन के दूसरे घटक की शुरुवात की है।“ समाचार लेख में वाईरल हो रहा वीडियो भी पोस्ट किया हुआ है जहाँ एक वालंटियर को डाक्टर वैक्सीन दे रहें हैं।

हमने वाईरल हो रहे वीडियो और तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानने के लिए स्पूतनिक,
tvzvezda, आर.टी, इन सभी वैबसाइटों की मदद लीं, जहाँ इस लड़की को एक वालंटियर बताया गया है जिसको डाक्टर वैक्सीन दे रहें हैं। ।

आर्काइव लिंकआर्काइव लिंकआर्काइव लिंक

आप स्पूतनिक इन रशिया नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो देख सकते हैं।

आर्काइव लिंक

और अधिक कीवर्ड सर्च करने पर हमें tvzvezda की वैबसाइट पर वीडियो व वाईरल हो रहीं तस्वीर में दिख रहीं स्वयंसेविका का नाम नाटल्या बताया गया है। 

नटालिया, एस.एम. कीरॉफ़ नाम के एक सैन्य चिकित्सा अकादमी की कैडेट है। आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी का नाम मारिया वोर्त्सोवा है, जिसे मारिया फासन भी कहा जाता है। वह एक रूसी बाल रोग संबंधी एंडोक्राइनोलॉजिस्ट हैं। वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सबसे बड़ी बेटी हैं और इसके अलावा उनकी एक और बेटी है जिसका नाम एकाटेरिना पुतिन है और वह पेशे से एक नर्तकी है।

आर्काइव लिंक

नीचे दी गई तस्वीर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटियों की तस्वीर है। आप देख सकते है कि वाईरल हो रहे वीडियो व तस्वीर में जो लड़की नज़र आ रहीं है वह राष्ट्रपति पुतिन की बेटी नहीं हैं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहीं तस्वीर व वीडियो में नटालिया नामक रूसी वालंटियर है, जो कोविड-19 के लिए रूस द्वारा बनाई गई वैक्सीन के लिए परिक्षण में शामिल थीं। 

Title:क्या इस तस्वीर में कोरोना वैक्सीन लेती हुई लड़की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी है? जानिए इस तस्वीर के पीछे का सच…

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान में प्रशिक्षण लड़ाकू विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…

वायरल वीडियो अप्रैल का है, जब पाकिस्तान के पंजाब में पाकिस्तान एयर फोर्स का एक…

1 day ago

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले में मारे जाने का फर्जी दावा वायरल…

इस वीडियो के सहारे ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के जवान का पाकिस्तान के हमले…

1 day ago

वायरल वीडियो 25 मार्च 2025 से ऑनलाइन पर मौजूद है, ऑपरेशन सिंदूर संबंध नहीं ….

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

1 day ago

पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….

वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा…

2 days ago

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट की ये पहली तस्वीर नहीं है, तस्वीर 2016 की है…

पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट…

2 days ago