Political

दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में निकली रैली का बता कर गलत तस्वीर वायरल…

इथियोपिया में मैराथन को केजरीवाल के समर्थन में निकली रैली के झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है। 

दिल्ली में कथित शराब घोटाले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की जांच का सामना कर रहे हैं , जिसके लिए उनको हिरासत में ले कर तिहाड़ जेल भेजा गया। इधर केजरीवाल के समर्थन में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट हो कर एक सुर से केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है। जो सड़क पर एक विशाल रैली की है, और इसमें हिस्सा ले रहे लोग पीले रंग के कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र ने तस्वीर को इस दावे से फैलाया है कि ये केजरीवाल के समर्थन में हुई एक रैली की है। तस्वीर इस कैप्शन के साथ वायरल है…

दिल्ली की पूरी सड़क केजरीवालमय हो चुकी है। रामलीला मैदान मे ये रैली नही रैला है। कह दो जाकर हुक्मरान से,राहुलकेजरीवाल नहीं अकेला है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें सीएनएन की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल तस्वीर को दिखाया गया है। जबकि इसके साथ नीचे लिखे कैप्शन में यह बताया गया है कि ये एक वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन की तस्वीर है। जिसे अदीस अबाबा में आयोजित किया गया था। रिपोर्ट 4 अगस्त 2017 में प्रकाशित है। 

सीएनएन आर्काइव

मिली जानकरी की मदद लेकर हमने आगे की खोज की। जहां पर हमें संयुक्त राष्ट्र की एमडीजी अचीवमेंट फंड की वेबसाइट पर वोही वायरल तस्वीर मिली। जिसे 2015 में आयोजित ग्रेट इथियोपियन रन का बताया गया है।

आर्काइव

हमें यह तस्वीर साल 2017 में एक्स (ट्विटर ) हैंडल पर यूज़र द्वारा शेयर की हुई मिली। कैप्शन में लिखा गया है, द ग्रेट इथियोपियन रन  2017 अदीस अबाबा इथियोपिया सुन्दर दृश्य।

हमने इसी तस्वीर को RAD SEASON नाम की और वेबसाइट पर देखा, जिसे 14 जुलाई 2023 में शेयर किया गया है। जिसे द ग्रेट इथियोपियन रन का ही बताया गया है।

आर्काइव

ग्रेट इथियोपियन रन इथियोपिया एक मैराथन दौड़ है। जिसे राजधानी अदीस अबाबा में हर साल आयोजित की जाती है। यह 10 हजार किलोमीटर की होती है।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि केजरीवाल के समर्थन के दावे वायरल तस्वीर फर्जी है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर को गलत पाया है। वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीर असल में इथियोपिया में हुई मैराथन की है। जिसे केजरीवाल के समर्थन में भारी भीड़ की तस्वीर बताई गयी है।

Title:दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में निकली रैली का बता कर गलत तस्वीर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

3 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

5 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

5 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

6 days ago