Political

राहुल गांधी की आलोचना करते शख्स MP के CM मोहन यादव नहीं, बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा हैं….

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में हिंदुओं पर दिए बयान का विरोध करते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि संसद में कांग्रेस एमपी राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है कि- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर बोला अब तक का सबसे बड़ा हमला!हिंदुओं को हिंसक बोलने पर देश में भारी आक्रोश!*

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो का खबर हमें ज़ी बिज़नेस में अपलोड मिला। वीडियो को 3 जुलाई को अपलोड किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रहे शख्स मध्य प्रदेश बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा हैं। प्रकाशित खबर के अनुसार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस को लिए दिए गए बयान पर मध्यप्रदेश के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दिया है। 

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- इटालियन मां का बेटा है और फिरोज खान का पोता है इसलिए भारत के हिंदुओं का अपमान करता है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें भारत एक्सप्रेस एमपी यूट्यूब चैनल पर मिली। यहां पर भी जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रहे शख्स मध्य प्रदेश बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा है।

 संसद में कांग्रेस एमपी राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें जल्द से जल्द माफी मांगने के लिए कहा।

इसके अलावा रामेश्वर शर्मा (आर्काइव)  ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो अपलोड किया है। 2 जुलाई 2024 को अपलोड इस ट्विट में वो राहुल गांधी की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर शर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल से एमएलए हैं।

जेंच में आगे हमने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स रामेश्वर शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के तस्वीरों का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स मुख्यमंत्री मोहन यादव नहीं है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, राहुल गांधी की आलोचना करते शख्स एमपी के सीएम मोहन यादव नहीं, बल्कि एमपी बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा हैं। वायरल दावा फर्जी है। 

Title:राहुल गांधी की आलोचना करते शख्स MP के CM मोहन यादव नहीं, बीजेपी MLA रामेश्वर शर्मा हैं….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

2 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

4 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

4 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

5 days ago