Social

असंबंधित और पुरानी तस्वीर को किसान आंदोलन में घायल किसान के नाम से शेयर किया जा रहा है।

वायरल तस्वीर  2016 में श्रीनगर में पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच हुए टकराव के दौरान की है, इसका अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन कब ख़त्म होगा इसको लेकर संशय के बादल बरकरार है। मगर सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन से संबंधित फर्जी और भ्रामक पोस्टों की भरमार देखी जा रही है। इसी क्रम में अब एक घायल शख्स की तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर हालिया किसान आंदोलन की है। तस्वीर को इस कैप्शन के साथ साझा किया देखा जा सकता है…

अगर देश के किसान की ये तस्वीर आपको विचलित नहीं करती तो आपका जमीर और आत्मा मर चुकी है।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज माध्यम से ढूंढना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में साझा की हुई मिली। जिसे 24 सितंबर 2016 में प्रकाशित देख सकते हैं। इसके मुताबिक, वायरल तस्वीर श्रीनगर में हुई एक घटना की है, जिसमें दिखाई दे रहे शख्स का नाम मोहम्मद इमरान पैर्रे बताया गया है।

इसके बाद हमें 14 जुलाई 2016 में इंडिया टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली जिसमें यह बताया गया था कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जिसमें वहां पर पत्थरबाजी हुई थी। परिस्थितियों को संभालने के लिए पुलिस ने पैलेट गन से फायरिंग की थी, जिसकी वजह से वहां पर कई लोग घायल हो गए थे। इस रिपोर्ट में हमने वायरल तस्वीर को यहां साझा किया हुआ देखा।

हमने अपनी खोज में आगे बढ़ते हुए इसी तस्वीर को इमेज स्टॉक वेबसाइट आलमी पर देखा। जिसके साथ दी गई जानकारी ने बताया कि, फोटोग्राफर डार यासीन ने 13 जुलाई 2016 को श्रीनगर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए टकराव के दौरान वायरल तस्वीर को खींचा था। 

हम इस तस्वीर को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं। जो ये स्पष्ट करते हैं कि घायल शख्स की वायरल तस्वीर का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि घायल शख्स की वायरल तस्वीर को किसान आंदोलन से जोड़ कर फर्जी दावे से फैलाया गया है। ये तस्वीर 2016 की है जब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

Title:असंबंधित और पुरानी तस्वीर को किसान आंदोलन में घायल किसान के नाम से शेयर किया जा रहा है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

कांचा गाचीबोवली विवाद से जोड़कर यूपी में आगजनी का वीडियो वायरल…

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बगल में एक भूखंड पर पेड़ों को…

2 days ago

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर डिंपल यादव की तरफ से प्रतिक्रिया देने के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल…

डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ करते और यूपीए सरकार के कार्यकाल की आलोचना…

3 days ago

यूपी में बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

बीजेपी नेता धीरज ओझा का वायरल ये वाला वीडियो पुराना है, वीडियो हाल-फिलहाल में हुई…

5 days ago

ममता बनर्जी ने सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ नहीं बताया। अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से किया जा रहा वायरल…

सनातन धर्म को 'गंदा धर्म' बताने के दावे से ममता बनर्जी का वायरल वीडियो अधूरा…

5 days ago

हैदराबाद के गाचीबोवली जंगल में हाथी पर जेसीबी से हमला? नहीं वीडियो पुराना…

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी  के पास गाचीबोवली में 400 एकड़ जंगल  की कटाई को लेकर हैदराबाद…

6 days ago